UP पॉलिटिक्स: CM योगी के गिद्ध-सूअर वाले बयान से बौखलाई सपा, नेता प्रतिपक्ष ने कहा - 'वो होश में नहीं हैं'

- यूपी में सीएम योगी के बयान पर सियासत
- गिद्ध-सूअर वाले बयान से भड़की सपा
- सपा ने सीएम योगी पर किया पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ को लेकर टिप्पणी करने पर विपक्षों दलों पर हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा उसे वो मिला, गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली। जबकि, सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के नेता का गुस्सा फूट पड़ा है।
सीएम योगी के बयान पर हमलावर सपा
इस दौरान यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा के दिग्गज नेता माता प्रसाद पांडे ने सीएम योगी के गिद्ध-सूअर वाले बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि वो होश में नहीं है। सपा नेता ने आगे कहा कि पता नहीं ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं गजब है, क्या बोला जाए, उनकी भाषा बिगड़ी है। इतना ही नहीं, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भी योगी सरकार की तुलना कुंभ में व्यवस्था ना संभाल पाने वालों की तुलना गिद्धों और सूअरों से की। CM के जवाब में सपा विधायक ने गिद्धों और सूअरों से सरकार की तुलना कर डाली। उन्होंने कहा कि हम लोग धर्म को मानते हैं और बीजेपी पाखंड करती है।
इसके अलावा मैनपुरी के पूर्व सांसद और सपा विधायक तेजप्रताप यादव ने गिद्ध और सूअर वाले बयान पर हमलावर रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि सनातन की चादर ओढ़कर अपनी नाकामियों को छुपाने का काम करते हैं। ऐसी बिगड़ी भाषा पूरे देश में किसी CM की नहीं है, कैसी भाषा बोलते हैं सीएम योगी।
महाकुंभ को लेकर दिया था बयान
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि किसी ने सच कहा है कि महाकुम्भ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली, सूअरों को गंदगी मिली। संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली, आस्थावान को पुण्य मिला, सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले।
Created On :   24 Feb 2025 9:26 PM IST