बेरोजगारी पर पीएम मोदी ने की बात: 'अटल सेतु के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई...', प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना

अटल सेतु के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई..., प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • पीएम मोदी ने कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया
  • पीएम मोदी ने एनडीए के काम की तारीफ की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मुंबई पहुंचे। यहां उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

विपक्ष को घेरा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हाल ही में आरबीआई ने नौकरियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 3-4 सालों में देश में करीब 8 करोड़ नए रोजगार पैदा हुए। इन आंकड़ों ने झूठी बातें फैलाने वालों के मुंह बंद कर दिए हैं। ये लोग (विपक्ष) निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और देश के विकास का विरोध करते हैं और अब उनका पर्दाफाश हो रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एनडीए सरकार के विकास का मॉडल वंचितों को वरीयता देने का रहा है। जो दशकों से अंतिम पंक्ति पर रहे हैं, उनको हम प्राथमिकता दे रहे हैं। नई सरकार के शपथ लेते ही, हमने गरीबों के लिए पक्के घर और किसानों से जुड़े बड़े फैसले लिए हैं।"

एनडीए के काम की तारीफ की

पीएम मोदी ने आगे कहा, "महाराष्ट्र की महायुति की सरकार भी इसी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र सरकार ने हर साल 10 लाख नौजवानों को स्कील ट्रेनिंग देने का संकल्प लिया है। कनेक्टिविटी के ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर से पर्यटन, खेती और उद्योग सभी को लाभ हो रहा है. इससे रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। जब अच्छी कनेक्टिविटी होती है, तो उससे महिलाओं को सुरक्षा, सुविधा और सम्मान भी मिलता है। यानी एनडीए सरकार के ये काम गरीब, किसान, नारीशक्ति और युवाशक्ति को सशक्त कर रहे हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, "हमारा मकसद मुंबई में लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है, इसलिए मुंबई के आसपास कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है और आपको याद होगा कि अटल सेतु के बारे में गलत जानकारी फैलाई गई थी। महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो भारत को विकसित (आत्मनिर्भर) बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। महाराष्ट्र में उद्योग, कृषि और वित्त क्षेत्र की ताकत है और इसने मुंबई को (भारत का) वित्तीय केंद्र बनने में मदद की है। अब मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना है।"

डिजिटल ट्रांजैक्शन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक समय था जब नेता खुलेआम कहते थे कि डिजिटल ट्रांजैक्शन भारत के लोगों की बस की बात नहीं है। लेकिन भारत की जनता की सूझबूझ और उनका सामर्थ्य दुनिया देख रही है। आज भारत डिजिटल ट्रांजैक्शन में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ रहा है। इससे लोगों की ईज ऑफ लिविंग बढ़ी है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन न्यूजपेपर्स सोसाइटी टावर्स के उद्घाटन समारोह में कहा, "इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी आज़ादी के पहले से अस्तित्व में है। आपने देश की यात्रा के हर उतार चढ़ाव को बारिकी से देखा है, उसे जिया है और जन सामान्य को बताया है। एक संगठन के रूप में आपका काम जितना प्रभावी बनेगा, देश को उससे उतना लाभ मिलेगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई पहुंचे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित रहें। प्रधानमंत्री मोदी यहां ही 29,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।

Created On :   13 July 2024 5:25 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story