लोकसभा चुनाव 2024: यूपी के नतीजों से चिंतित बीजेपी, चोरी हुए वोटों को तलाशने में जुटी, पार्टी ने बनाई एसटीएफ

यूपी के नतीजों से चिंतित बीजेपी, चोरी हुए वोटों को तलाशने में जुटी, पार्टी ने बनाई एसटीएफ
  • यूपी की हार से बीजेपी चिंतित
  • गली गली, मोहल्लों में जाएगी एटीएफ
  • भाजपा ने गंवाई जीती हुई सीटें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भले ही पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है, लेकिन यूपी के चुनावी परिणामों से पार्टी के मन में भारी टीस है। उत्तरप्रदेश के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी नाखुश है। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक कम सीटें जीतने की समीक्षा की जा रही है। पार्टी के अंदर गहन मंथन विचार किया जा रहा है कि पार्टी का 8 फीसदी वोट कहां चला गया। इसकी जानकारी जुटाने के लिए बीजेपी ने स्पेशल टास्क फोर्स यानि एसटीएफ का गठन कर दिया है। जांच टीम में जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। खबरों के मुताबिक जांच दल में शामिल सभी लोग गांव-गांव, गली गली, मोहल्लों में जाकर इसका पता लगाएंगे की पार्टी का वोट किधर चोरी हो गया। चोरी वोट में किसने सेंध लगाई कौन कौन इसमें शामिल था।

आपको बता दें 2014 और 2019 में बीजेपी को यूपी से मिली सीटों की अपेक्षा इस बार आंकड़ा काफी कम रहा है। पिछली बार जीती हुई सीटें अबकी बार गंवानी पड़ी। सीटें मिली। 2019 के आम चुनाव में 50 फीसदी वोट हासिल करने वाली बीजेपी अबकी बार 41 फीसदी का आंकड़ा पार करने में ही थक गई। यूपी की हार से बीजेपी आलाकमान काफी चिंतित है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने प्रदेश कार्यालय पर चुनाव में कम वोट मिलने के कारणों को लेकर चर्चा की। और हार के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष टीमें गठित की। इसके लिए पार्टी ने चार पांच दर्जन से अधिक पार्टी नेताओं को चुन लिया है। टीम में शामिल सदस्यों को हर विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में भेजा जाएगा।

Created On :   13 Jun 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story