लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही क्यों लड़ रहे हैं चुनाव? डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने किया बड़ा खुलासा

राहुल गांधी केरल के वायनाड से ही क्यों लड़ रहे हैं चुनाव? डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने किया बड़ा खुलासा
  • राहुल गांधी ने डीके को बताया वायनाड से चुनाव लड़ने की असल वजह
  • राहुल गांधी ने कहा केरल सद्भाव और शांति की भूमि है- डीके
  • पूरा देश और कांग्रेसी खुश हैं- डीके शिवकुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दक्षिण भारत के भी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। आज कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार केरल के एर्नाकुलम में जनसभा को संबोधित किया है। इसके बाद उन्होंने अलाप्पुझा में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के साथ रोड शो किया। रविवार को डी.के. शिवकुमार ने बताया कि आखिर केरल के वायनाड से ही राहुल गांधी क्यों चुनाव लड़ रहे हैं?

डीके शिवकुमार ने किया खुलासा

एर्नाकुलम में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार ने कहा, "एक दिन मैंने राहुल गांधी से पूछा कि आपने केरल को क्यों चुना, आप कर्नाटक में चुनाव लड़ सकते थे, आप देश के अन्य हिस्सों से चुनाव लड़ सकते थे। उन्होंने कहा कि केरल साहस की भूमि है, केरल सद्भाव की भूमि है, केरल शांति की भूमि है, केरल प्रतिबद्धता की भूमि है, केरल के लोग बहुत वफादार हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे केरल को चुनना चाहिए।"

पूरा देश और कांग्रेसी खुश हैं- डीके शिवकुमार

इसके बाद अलाप्पुझा में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा, "पूरा देश और कांग्रेसी खुश हैं, क्योंकि कठिन समय के दौरान, आपने हमारे नेता को चुना जो भाजपा की रातों की नींद हराम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिन्हें आपने वायनाड से बड़ी मार्जिन के साथ चुना है। इसलिए सभी देशवासियों और कांग्रेसियों की ओर से, मैं हमारे नेता राहुल गांधी को चुनने के लिए सभी केरलवासियों और मलयाली लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं।''

केरल के अलाप्पुझा में कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "डी.के. शिवकुमार स्टार प्रचारकों में से एक हैं, वे यहां आए और मेरी चुनाव यात्रा का शुभारंभ किया। UDF केरल में जीत हासिल करने जा रहा है और INDIA गठबंधन की केंद्र में सरकार बनेगी।"

Created On :   7 April 2024 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story