महाराष्ट्र में एक बार फिर औरंगजेब पर छिड़ा जंग, फोटो शेयर करने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा
- औरंगजेब विवाद महाराष्ट्र में फिर सूर पकड़ा
- लातूर में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की औरंगजेब की फोटो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीर पर जंग छिड़ा हुआ है। बीते हफ्ते प्रदेश के कोल्हापुर और अहमदनगर में टीपू सुल्तान की फोटो, व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाए जाने को लेकर जमकर विवाद हुआ था। जिसको देखते हुए पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया लेकिन इन सबसे सबक न लेते हुए एक बार फिर कुछ ऐसा ही एक व्यक्ति ने किया है। दरअसल, महाराष्ट्र के लातूर जिले के किल्लारी गांव के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के फोटो के साथ स्टेटस बना रखा था। वहीं जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लातूर में जैसे ही इस शख्स ने औरंगजेब के साथ अपनी फोटो लगाई। वहां के हिंदू संगठनों ने इस पर जमकर अपना रोष दिखाया। बीते दिन 15 जून को इसके विरोध में एक प्रदर्शन भी निकाला गया और जमकर नारेबाजी की गई। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हिंदू संगठनों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा जताया था। जिसके बाद से उस शख्स की गिरफ्तारी कर ली गई।
औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हुई?- गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस
आपको बता दें कि, औरंगजेब और टीपू सुल्तान मामले पर सियासत भी जबरदस्त हो रही है। हाल ही में हुए इस पूरे घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, "महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे कानून अपने हाथ में न लें।"
फडणवीस के बयान पर ओवैसी का पलटवार
फडणवीस के इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर तंज कसते हुए कहा था, "महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा "औरंगजेब के औलाद"। मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?"
40 लोग हुए गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान के समर्थन में तस्वीरें शेयर करना कई लोगों को भारी पड़ा है। कोल्हापुर और अहमदनगर से कई असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, अब तक इस मामले में कोल्हापुर और अहमदनगर की पुलिस ने 40 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, सोशल मीडिया पर ऐसी कुछ वीडियो या फोटो शेयर की जाती है, जिनसे समाज में शांति और सद्भाव बिगड़े तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा ताकि समाज में शांति बनी रहे।
Created On :   16 Jun 2023 12:20 PM IST