Waqf Bill Amendment: वक्फ विधेयक पारित होने पर इमरान प्रतापगढ़ी का बयान आया सामने, कहा- 'वक्फ बिल को आगे बढ़ाने के लिए...'

वक्फ विधेयक पारित होने पर इमरान प्रतापगढ़ी का बयान आया सामने, कहा- वक्फ बिल को आगे बढ़ाने के लिए...
  • वक्फ बिल लोकसभा में हुआ पारित
  • इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया बयान
  • टैरिफ को लेकर भी दी प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में 2 अप्रैल को वक्फ बिल विधेयक को लेकर काफी देर तक चर्चा चली है। इसके बाद ही इसको संसद में पारित कर दिया गया था। हालांकि, काफी देर तक विपक्ष ने इस पर विरोध जताया था। लेकिन सहमति के साथ इस पर चर्चा हुई थी। वक्फ बिल विधेयक पारित होने के बाद भी इमरान प्रतापगढ़ी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, कल रात 2 बजे तक सरकार ने लोकसभा में वक्फ बिल को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन उस समय ही भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाकर लागू कर दिया गया है।

क्या कहना है इमरान प्रतापगढ़ी का?

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ विधेयक पारित होने के बाद और भारत में 26 प्रतिशत टैरिफ लगने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, 'कल रात 2 बजे तक सरकार ने लोकसभा में वक्फ बिल को आगे बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है। लेकिन उस समय ही भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ बढ़ा दिया गया है। देश और देश की जनता को ये समझने की काफी जरूरत है कि मोदी सरकार किस तरह मुसलमानों को गुमराह करने के लिए उनका इस्तेमाल कर रही है। इस टैरिफ मुद्दे पर न तो मोदी जी और न ही उनकी कैबिनेट कुछ कह रही है, और हमने सुना है कि मोदी जी पहले ही थाईलैंड के लिए रवाना भी हो चुके हैं।'

संसद में किया था अलग तरह से विधेयक का विरोध

इमरान प्रतापगढ़ी ने विधेयक का काफी अलग तरह से संसद में विरोध किया था। वे संसद के गेट पर काले कपड़े पहनकर हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखे थे। उनके बैनर पर लिखा हुआ था, 'रिजेक्ट वक्फ बिल।' विरोध प्रदर्शन के समय उन्होंने सिर पर काली पट्टी भी बांधी हुई थी।

Created On :   3 April 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story