लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा: सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में छिड़ी तीखी बहस, कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह ने किया पलटवार

सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष में छिड़ी तीखी बहस, कांग्रेस के आरोपों पर अमित शाह ने किया पलटवार
  • लोकसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल
  • सदन में आमने-सामने सत्ता पक्ष और विपक्ष
  • कांग्रेस और भाजपा में हुई तीखी नोंकझोंक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार यानी आज वक्फ संशोधन विधेयक पेश हो गया है। सदन में बिल के पेश होने के दौरान कांग्रेस ने लोकसभा में हंगामा करना शुरू कर दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उन्हें कल (1 अप्रैल) को दोपहर में बिल मिला था, जिस वजह से उन्हें संशोधन देने का समय नहीं मिला।

कानून को जबरन थोपा जा रहा - के.सी. वेणुगोपाल

सदन में कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए। आप कानून को जबरन थोप रहे हैं। आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए। संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं।"

कांग्रेस सांसद के इस बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि JPC (संयुक्त संसदीय समिति) ने जो बदलाव सुझाए थे, उन्हें केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले ऐसी समितियां सिर्फ औपचारिक मुहर लगाने का काम करती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमारे समय में JPC के सुझाए गए बदलावों को माना गया, बिल में जरूरी सुधार किए गए और फिर इसे पेश किया गया।

पिछले साल लोकसभा में पेश हुआ था विधेयक

केंद्र सरकार ने इस विधेयक को पिछले साल अगस्त में लोकसभा के सामने रखा था। हालांकि बाद में सर्वसम्मति से इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया। जेपीसी ने करीब छह माह तक विधेयक पर मिले संशोधन के सुझावों पर विचार किया और 27 जनवरी को इसे फिर से संसद में पेश करने की मंजूरी दे दी थी।

Created On :   2 April 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story