Bihar Politics: नीतीश कुमार को लगा एक और झटका, वक्फ संशोधन बिल के समर्थन से नाराज एक और मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा

- वक्फ संशोधन बिल पर गरमाई बिहार की सियासत
- नीतीश कुमार की पार्टी को समर्थन देना पड़ा महंगा!
- एक के बाद एक दो मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया। लोकसभा में बिहार सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ने विधेयक का सपोर्ट किया था। लेकिन लगता है बिल के समर्थन का फैसला कर जेडीयू ने गलती कर दी है। गुरुवार को कासिम अंसारी के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद एक और नेता मोहम्मद शाहनवाज मलिक ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जमुई के आढा निवासी मलिक ने अपने समर्थकों के साथ यह कदम उठाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा जारी किया।
शाहनवाज मलिक ने कहा कि राज्य के मुसलमानों का नीतीश कुमार और जेडीयू से भरोसा टूट गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम पर जदयू के रुख से लाखों मुस्लिम कार्यकर्ताओं को गहरा आघात लगा है। मलिक ने लोकसभा में पार्टी के सांसद ललन सिंह के बयान पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिस तेवर के साथ बात को रखा है, ये भी अफसोसजनक है। ये बुजुर्गों का फैसला है कि जिस पार्टी ने दीन को नहीं समझा, उससे हमें बचना चाहिए। मैंने सूझबूझ के साथ अपना पद छोड़ा है। मुसलमानों का दिल टूट गया है। जेडीयू नेता ने कहा कि ये बिल संविधान में दिए कई मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। भारतीय मुसलमान इसे किसी भी कंडीशन में स्वीकार नहीं करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
जेडीयू नेता ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय के अध्यक्ष अशरफ अंसारी को भेज दिया है। वहीं एक दिन में दो मुस्लिम नेताओं के जेडीयू छोड़ने के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। मलिक ने अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि ये अफसोस की बात है कि नीतीश कुमार ने वक्फ संशोधन बिल का सपोर्ट किया है। इसी वजह से मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
Created On :   4 April 2025 12:33 AM IST