Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 10 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन, जानें किसने की बड़ी घोषणा?

- वक्फ संशोधन बिल पर सियासत जारी
- विधेयक के विरोध में दिल्ली में होगा प्रदर्शन
- AIMPLB का बड़ा एलान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल पर सियासत गर्म है। इस बीच इस बिल का विरोध करने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने बड़ी घोषणा की है। बोर्ड ने एलान किया है कि 10 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस बिल के खिलाफ एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ताकि केंद्र सरकार द्वारा इस विधेयक को वापस लिया जाए। एआईएमपीएलबी ने विपक्ष के दोलों सहित सिविल सोसाइटी को भी बिल के खिलाफ किए जाने वाले इस प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए कहा है।
क्यों लाया गया वक्फ संशोधन बिल?
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, कई बार केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से पेश किया गया यह वक्फ संशोधन विधेयक वक्फ की संपत्तियों को हड़पने और खत्म करने की साजिश है। जिसे जल्द से जल्द वापस लिया जाना चाहिए। रसूल इलियास आरोप लगाया कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों की धार्मिक और सामाजिक संपत्तियों को कमजोर करने के लिए लाया गया है।
कहां-कहां होगा विरोध प्रदर्शन?
आपको बता दें कि, वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रोटेस्ट सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि और जगह होगा। AIMPLB के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के अलावा आंध्र प्रदेश में 7 मार्च को प्रदर्शन होगा। विजयवाड़ा और पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विधानसभा के सामने भी प्रोटेस्ट होगा। बोर्ड ने का कहना है कि यह प्रदर्शन तब तक खत्म नहीं किया जाएगा जब तक सरकार बिल को वापस नहीं ले लेती है।
Created On :   2 March 2025 9:21 AM IST