महाराष्ट्र सियासत: CM के नाम का इंतजार, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह, अब BJP के एक और नेता का आया बड़ा बयान
- महाराष्ट्र में सीएम फेस पर माथापच्ची
- 5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह
- बीजेपी के एक और नेता का आया बड़ा बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। हालांकि, अभी तक सीएम फेस को लेकर महायुति की ओर से संशय बना हुआ है। इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को पता है कि अगला सीएम कौन होगा। अब पार्टी हाईकमान के फैसले का इंतजार है।
एक निजी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान दानवे ने कहा कि पार्टी नेताओं के अलावा अब आम जनता भी जानती है कि राज्य का अगला सीएम कौन बनेगा। हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उस व्यक्ति के नाम की पुष्टि किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही पार्टी हाईकमान के द्वारा आधिकारिक मुहर लगती है, वैसे ही मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं, मंत्रिमंडल को लेकर दानवे ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है कि राज्य मंत्रिमंडल में किसे शामिल करना है।
शिंदे की तबीयत खराब
शिंदे के सातारा गांव जाने पर दानवे ने कहा कि जब कोई मुख्यमंत्री अपना पैतृक गांव जाता है तो हमें इसमें गर्व महसूस करना चाहिए। उनकी तबीयत के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य खराब होने से कामकाज में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होती है। जब यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब उनका हृदय संबंधी ऑपरेशन हुआ था। लेकिन प्रशासन का कामकाज जारी रहा था।
सीएम फेस पर संशय बरकरार
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
बता दें कि, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आए एक सप्ताह का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक सीएम फेस को लेकर संशय साफ नहीं हुआ है। इस बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा कर दी है। हाल ही में एकनाथ शिंदे ने साफ कर दिया था कि बीजेपी के शीर्ष नेता जो फैसला लेंगे, उन्हें वह मंजूर होगा।
Created On :   1 Dec 2024 4:16 PM IST