महात्मा गांधी से मोदी की तुलना कर बुरे फंसे उपराष्ट्रपति धनखड़, विपक्षियों ने साधा निशाना
- महात्मा गांधी को बताया बीती सदी का युगपुरुष
- मोदी को कहा इस सदी का युगपुरुष
- बसपा सांसद दानिश अली और कांग्रेस नेता टैगोर ने साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का युगपुरुष कहकर उपराष्ट्रपति जनगदीप धनखड़ विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। उराष्ट्रपति ने एक सभा में मोदी की महात्मा गांधी की तुलना की और उन्हें इस सदी का युगपुरुष बताया। जबकि महात्मा गांधी को बीती सदी का युगपुरुष कहा। दरअसल ये पूरा वाक्य जैन गूरु और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम के दौरान एक सभा में हुआ। उपराष्ट्रपति के बयान पर विपक्ष भड़क गया और उनकी आलोचना की।
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने उपराष्ट्रपति के बयान की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया। टैगोर ने उपराष्ट्रपति को लेकर आगे कहा कि हम सब जानते हैं कि चापलूसी की एक सीमा होती है और आप उस सीमा को पार चुके हैं। टैगोर ने X पर किए ट्वीट में लिखा कि, बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर
वहीं बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने भी धनखड़ के बयान पर आपत्ति जताते हुए सवाल उठाए। सांसद अली ने ट्वीट किया कि, 'पिछली शताब्दी के महापुरुष महात्मा गांधी थे, इस शताब्दी के युगपुरुष नरेंद्र मोदी हैं! मैं उपराष्ट्रपति जी से पूछना चाहूँगा की संसद में प्रधानमंत्री के ही दल के सांसद द्वारा एक समुदाय विशेष को अपशब्द इस्तेमाल करने की छूट दे कर किस नये युग की शुरुआत की गई है
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने क्या बोला?
उपराष्ट्रपति ने धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के बल पर ब्रिटिशों की गुलामी से देश को आजाद कराया। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी दोनों ने श्रीमद राजचंद्रजी की शिक्षा को दर्शाती हैं।
Created On :   28 Nov 2023 10:25 AM IST