मस्जिद विवाद: उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता आज संभल जाएंगे
- पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीती रात कार्यालय में ही बिताई
डिजिटल डेस्क, संभल। उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई नेता आज संभल जाएंगे। राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल संभल हिंसा में पीड़ित परिवारों से मिलने वाला था। हालांकि उनकी पहले से चल रही तैयारी पर पुलिस प्रशासन ने रोक लगा दी है। हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को लेकर लखनऊ पुलिस ने नोटिस जारी किया गया है। जिले में धारा 163 बीएनएसएस लागू की गई है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।
कांग्रेस ने इसकी तैयारी पहले से कर ली है। कांग्रेस के कई नेता बीते दिन रविवार को लखनऊ पहुंच गए है। यहां से सभी नेता एक साथ संभल जाएंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीती रात कार्यालय में ही बिताई। प्रदेश के कोने कोने से नेता लखनऊ पहुंचे हुए है।
आपको बता दें प्रशासन ने पहले से ही किसी भी पार्टी के नेता या बाहरी लोगों को संभल जाने के लिए दस दिसंबर तक रोक लगा रखी है। समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने वहां जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोक लिया। सपा नेता व यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद समेत पार्टी के कई सांसद व विधायकों को वहां नहीं जाने दिया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और अन्य कांग्रेस नेताओं का आज संभल का दौरा करने का कार्यक्रम है।
Created On :   2 Dec 2024 9:26 AM IST