उत्तराखंड: हरीश रावत का आरोप, लव जिहाद, लैंड जिहाद शब्द को भाजपा की फैक्ट्री में बने
उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को बांटने के लिए अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करती है। हमारा काम तो केवल कुपोषण, महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना है। कांग्रेस हमेशा से ही किसान, मजदूर के लिए लड़ती आई है। हमारी लड़ाई तो जिन स्कूलों में पढ़ाने के लिए टीचर नहीं, जिस गांवों में पीने के लिए पानी नहीं है, ऐसे तमाम समस्याओं के लिए है।
हरीश रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए कॉमन सिविल कोड की बात करती है। अगर कॉमन सिविल कोड लागू होगा तो वो किसी राज्य के लिए अलग से नहीं होगा। यह पूरे देश के लिए होगा। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू ने पहले ही कह दिया था कि देश में एक समय ऐसा आएगा जब कॉमन सिविल कोड लागू होगा। वहीं, इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि कांग्रेस से जोड़ो यात्रा का मकसद प्रदेश में भाजपा की ओर से बिगाड़े गए माहौल को फिर से कौमी एकता और आपसी भाईचारा की संस्कृति को बहाल करना है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jun 2023 10:39 PM IST