यूसीसी लागू करने में जल्दबाजी नहीं करेगी उत्तराखंड सरकार : धामी

यूसीसी लागू करने में जल्दबाजी नहीं करेगी उत्तराखंड सरकार : धामी
यूसीसी पर राजनीतिक हंगामा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में समान नागरिक संहिता को लेकर मचे राजनीतिक हंगामे के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया है कि उनकी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने में जल्दबाजी नहीं करेगी।

मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में धामी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून का ड्राफ्ट बनाने के लिए कमेटी बनाई गई। अभी कमेटी का ड्राफ्ट पूरे तरीके से नहीं मिला है। जब ड्राफ्ट मिलेगा तभी उसके डिटेल के बारे में कुछ कह पाना संभव होगा।

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कब तक लागू होगी, इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए धामी ने कहा कि, हम बहुत देर भी नहीं करेंगे और जल्दबाजी में ऐसा काम भी नहीं होगा कि कोई ऊपर का नीचे हो जाए, इसलिए बहुत सोच-समझकर उस पर काम होगा।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि यूसीसी मामले में उत्तराखंड जो करेगा, वो सब जगह (सभी राज्यों में) चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान क्या यूसीसी ड्राफ्ट को लेकर कोई चर्चा हुई?, इस सवाल का जवाब देते हुए धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह सोच है और उन्होंने स्वयं कहा है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए, इसलिए, उन्हें इसके प्रावधानों के बारे में और इससे जुड़ी अधिकांश चीजों की जानकारी भी है।

बता दें कि सीएम धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मुलाकात को समान नागरिक संहिता कानून के मद्देनजर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इससे पहले धामी सोमवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सोमवार शाम को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात कर समान नागरिक संहिता कानून के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story