मणिपुर हिंसा पर दिल्ली में बवाल, पीएम मोदी का नाम लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या-क्या कहा?
- केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- मणिपुर हिंसा को लेकर बरसे केजरीवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली विधानसभा में विशेष सत्र के दूसरे दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। आज दिल्ली विधानसभा में मणिपुर हिंसा पर जैसे ही चर्चा की शुरुआत हुई। सदन में बैठे आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अचानक 'मोदी तेरे राज में, मणिपुर जल गया आग में' के नारे लगाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते पूरा सदन नारों से गूंज उठा। इस दौरान 'आप' और बीजेपी के विधायकों ने खूब हंगामा मचाया।
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
इसके बाद आज शाम चार बजे के करीब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "भाजपा के विधायक साफ कह रहे हैं कि इस विधानसभा का मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का साफ संदेश है कि उनका मणिपुर से कुछ लेना देना नहीं है। जब से मणिपुर की घटना घटी, तब से प्रधानमंत्री चुप हैं। मणिपुर में अब तक 6,500 FIR दर्ज़ हुई और 150 से अधिक लोगों की मौत हुई। लेकिन प्रधानमंत्री चुप हैं।" केजरीवाल ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की थू-थू हो रही है। लेकिन फिर भी पीएम मोदी चुप बैठे हैं। वीडियो वायरल होने पर भी पीएम चुप रहे। मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह कहा कि ये कोई आइसोलेटेड इंसिडेंट नहीं है, ये तो रोज हो रहा है।
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री को लोग हर समय याद नहीं करते हैं। वे तब याद करते हैं जब सिस्टम फेल हो जाता है। निर्वस्त्र महिलाओं के सामने सारा सिस्टम फेल हो गया था, उनके साथ गलत काम किया गया। लेकिन पीएम मोदी चुप रहे। प्रधानमंत्री की इस समय जितनी उम्र हैं, इस हिसाब से वे उनके पिता के समान हैं। बेटियों की सरेआम इज्जत लूटी जा रही है और बाप कहे कि इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है, ऐसे में बेटियां कहां जाएंगी?'
मणिपुर हिंसा पर दिल्ली विधानसभा में चर्चा कराने को लेकर 'आप' विधायक दुर्गेश पाठक ने इस मसले पर सदन में चर्चा की शुरू की थी। उन्होंने केंद्र सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी मणिपुर हिंसा पर न ही संसद में और न ही विधानसभा में चर्चा करने को तैयार है। ऐसे में चर्चा कहां की जानी चाहिए?
Created On :   17 Aug 2023 6:26 PM IST