अमेरिका डिपोर्टेशन मामला: 'आतंकवादियों जैसा सुलूक, अब मुंह में दही जम गया', BSP चीफ मायवती के भतीजे आकाश आनंद का केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार

आतंकवादियों जैसा सुलूक, अब मुंह में दही जम गया, BSP चीफ मायवती के भतीजे आकाश आनंद का केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार
  • अमेरिका डिपोर्टेशन मामले पर गरमाई सियासत
  • बसपा नेता आकाश आनंद ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
  • भारतीय प्रवासियों से आतंकवादी जैसे बर्ताव का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में रहे रहे 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को भारत डिपोर्ट करने से देश की सियासत गरमा गई है। दरअसल, भारतीय प्रवासियों से सवार अमेरिका का मिलिट्री प्लेन बुधवार को पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। प्लेन से सभी भारतीय प्रवासियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के अंदर घर तक पहुंचाया गया। इस दौरान भारतीय प्रवासियों को हाथों में हथकड़ी और पैर में बेडियां पहने नजर आए। इसके बाद इस मुद्दे को संसद में विपक्ष द्वारा जमकर तूल दिया गया। संसद में बुधवार को कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने 'शर्म करो सरकार' नारे देकर केंद्र सरकार की निंदा की। इस मामले पर अब बहुजन समाजवादी पार्टी की चीफ मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशन कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

आकाश आनंद ने केंद्र सरकार पर हमला

सोशल मीडिया एक्स पर बसपा नेता आकाश आनंद ने लिखा, "ये अभागे, भारत की जनता है।जो रोजगार के अवसर तलाशने के लिए अमेरिका गए थे। हमारी लाचार और कमजोर सरकार की थाली बजाने वाली विदेशनीति की वजह से आज इन्हें अपमानित कर बेड़ियों में जकड़कर अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत भेज दिया। ऐसे लाखों युवा हैं जो भारत सरकार और अपने प्रदेश सरकारों के निकम्मेपन की वजह से मजबूरी में एक बेहतर भविष्य की तलाश में अपना देश छोड़ कर दूसरे देशों में काम की तलाश में जा रहे हैं। लेकिन इन्होंने कभी सपने भी नहीं सोचा होगा कि आज इन्हें इस तरह अपराधियों की तरह चेन में बांध दिया जाएगा।"

बसपा नेता ने आगे लिखा, "अभी चार दिन पहले यूपी बिहार के लोगों को दिल्ली में बाहरी बताकर अपमानित किया जा रहा था और उसी तरह आज अमेरिका ने एक सौ चालीस करोड़ भारतीयों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी नजदीकी का मुंह बजाने वाले हमारी प्रधानमंत्री मोदी की सरकार इन भारतीयों के साथ आतंकवादियों जैसा सुलूक होने पर खामोश है। शर्म आती है इस सरकार और इसकी विदेश नीति पर, जिसने एक विदेशी सैन्य विमान को आज भारत की सरजमीन पर उतरने दिया।"

आतंकवादी जैसा हुआ सुलूक - आकाश आनंद

बसपा नेता आकाश आनंद ने लिखा, "इनसे अच्छा तो कोलंबिया है जिसने अपने देश का स्वाभिमान झुकने नहीं दिया, जिसके राष्ट्रपति ने खुद का विमान भेज कर अपने नागरिकों को बाइज्जत अपने देश वापस बुलाया। कहां है अब हमारे विदेश मंत्री जयशंकर जी, जो वैसे तो दुनिया भर में घूम घूम कर बड़ी बड़ी हांकते हैं लेकिन आज इनके मुंह में भी दही जम गया है। विदेश मंत्री को अच्छे से पता था कि ऐसा होने वाला है लेकिन फिर भी ये खामोश रहे और देश के मान सम्मान को लुटने दिया। यही है इन भाजपाईयों का दोहरा चरित्र, अरे साहब, पहले अपनी जनता के स्वाभिमान के लिए खड़े होइए, विश्वगुरु तो हम बन ही जाएंगे।"

Created On :   7 Feb 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story