लोकसभा चुनाव 2024: मंडला में विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा - घमंडिया गठबंधन का लक्ष्य परिवारवाद को बढ़ाना
- लोकसभा चुनाव के प्रचार में जुटे दिग्गज नेता
- मंडला में अमित शाह की जनसभा
- अमित शाह को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
डिजिटल डेस्क, मंडला। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मंडला स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित किया।उन्होंने मंच से भाजपा प्रत्याशी का प्रचार किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता उपस्थित हुए। शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन में मौजूद नेता पर आरोपों से वार किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल की भाजपा सरकार की कई उपल्बधियां गिनाई। शाह ने प्रदेश में आदिवासी, किसान, गरीबी और पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश की। उन्होंने कांग्रेस और उसकी पूर्व सरकारों के कार्यों की काफी आलोचना भी की। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दल का उद्देश्य परिवारवाद को बढ़ावा देना है। इसके लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से लेकर तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और बंगाल में सीएम ममता बनर्जी अपने-अपने बेटे व भतीजों को स्थापित करना चाहते हैं।
Live Updates
- 11 April 2024 1:04 PM IST
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
मंडला में आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।
मंडला में #अमित_शाह को सुनने के लिए भारी संख्या में पहुंचे लोग
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 11, 2024
.
.#LokSabhaElections2024 #AmitShah #ElectionCampaign #MadhyaPradesh #Mandla @BJP4India @BJP4MP @AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/lOXHoNPRXR - 11 April 2024 1:03 PM IST
सभा स्थल पर अमित शाह के स्वागत की हुई तैयारी
मंडला में जनसभा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह के स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है।
#LokSabhaElections2024: मंडला में केंद्रीय मंत्री #अमित_शाह के स्वागत में जुटे लोग
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 11, 2024
.
.#AmitShah #LoksabhaElection #ElectionCampaign #MadhyaPradesh #Mandla @BJP4India @BJP4MP @AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/n2iySKpQZM
Created On :   11 April 2024 12:59 PM IST