केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश बीजेपी नेताओं की दिल्ली में ली बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश बीजेपी नेताओं की दिल्ली में ली बैठक
  • बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश जीतना जरूरी
  • हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में बीजेपी को मिल चुकी है हार
  • बीजेपी ने चुनावी तैयारियों को लेकर कमर कसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी है, साल के अंतिम महीनों में होने वाले चुनावों को लेकर बीजेपी ने तैयारियों को लेकर बैठक, दौरे और यात्रा शुरू कर दी है। चुनावी तैयारियों को लेकर कमर कस चुकी बीजेपी ने कल दिल्ली में मध्यप्रदेश नेताओं की बैठक बुलाई। दिल्ली में ये बैठक गृहमंत्री शाह के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि यै बैठक देर रात तक करीब 4 घंटे तक चली। मीटिंग के दौरान प्रदेश के नेताओं ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपना फीडबैक दिया। बैठक में प्रदेश के मुखिय शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद और चुनाव प्रभारी और चुनाव सह-प्रभारी भी मौजूद रहे। बैठक में बूथ स्तर तक केंद्र और राज्य सरकार के कामों को प्रभावी तरीके से ले जाने पर चर्चा हुई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह के घर पर हुई इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ सांगठनिक मु्द्दों पर भी चर्चा हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के मध्यप्रदेश में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा हुई। आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर में कार्यक्रम आयोजित है। जहां वो दलित वोटरों को साधने के लिए संत श्री रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने आदिवासी मतदाताओं में पैठ बिठाने के लिए शहडोल में आदिवासी समाज के लोगों के बीच खाट पंचायत में वक्त गुजारा। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक हारने के बाद बीजेपी के लिए मध्यप्रदेश काफी अहमियत रखता है। पीएम मोदी और अमित शाह बीते महीनों में कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके है।

Created On :   7 Aug 2023 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story