शराब बंदी के बाद क्रूज बंदी! जानिए अपनी ही सरकार के किस फैसले पर उमा भारती ने उठाए सवाल

शराब बंदी के बाद क्रूज बंदी! जानिए अपनी ही सरकार के किस फैसले पर उमा भारती ने उठाए सवाल
पहले भी कई मुद्दों पर कर चुकी हैं विरोध

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अवैध शराब बिक्री, शराब नीति और रेत उत्खनन जैसे मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार का विरोध करने वाली बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने एक बार फिर बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली नर्मदा में क्रूज चलाने के प्रस्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।’

उमा ने ट्वीट कर लिखा, 'आज मैंने एक समाचार पत्र में खबर पढी है कि गंगा जी की तरह ही नर्मदा जी में भी पर्यटकों के मनोरंजन के लिए क्रूज चलाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, किंतु नर्मदा मैया एक मात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं।'

क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेकेंगे

पूर्व सीएम ने आगे लिखा, 'नर्मदा जी में सिंचाई, गौपालन तथा परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को तो जड़ से उखाड़ फेंकेंगे क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं तथा देती रहेंगी। आधा तो, अवैध खनन ने ही नर्मदा जी को निगल लिया अब और रही सही कसर क्या क्रूज से भी पूरी कर देंगे। यह विचार हमारा हो ही नहीं सकता, अगर यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। आपको याद होगा कि दिग्विजय सिंह जी की सरकार के समय पर खजुराहो में भी हमने कैसीनो शुरू ही नहीं होने दिए थे।'

बता दें कि, केंद्र सरकार ने देश की 4 नदियों प्रसिद्ध नदियों नर्मदा, महानदी, कावेरी और गोदावरी में लग्जरी क्रूज चलाने की योजना तैयार कर ली है। सरकार इन 4407 किलोमीटर लंबी नदियों में गंगा नदी के गंगा विलास क्रूज जैसी परिवहन सेवा शुरू करना चाहती है।

Created On :   17 July 2023 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story