राजकुमार आनंद का इस्तीफा: कुछ समय पहले किया आप के समर्थन में किया ट्वीट, फिर अचानक छोड़ी पार्टी, केजरीवाल को लेकर कही ये बात
- दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा
- AAP को बताया भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी पार्टी
- नवंबर में पड़ी थी ईडी की रेड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वे दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री थे। आप के बड़े चेहरों में उनकी गिनती होती थी ऐसे में उनका इस्तीफा देना वो भी लोकसभा चुनाव से पहले, पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार आनंद पर नवंबर में ईडी का छापा पड़ा था।
राजनीति नहीं बदली राजनेता बदल गये
पार्टी से इस्तीफा देते हुए राजकुमार आनंद ने कहा, 'मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं और मेरे पास सात पोर्टफोलियो हैं लेकिन आज मैं बहुत व्यथित हूं और अपना दुख बांट रहा हूं। मैं राजनीति में तब आया था जब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा। हालांकि, आज बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गया।'
भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी पार्टी
राजकुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है। मेरे लिए मंत्री पद पर रह कर इस सरकार के लिए काम करना असहज हो गया है। मैं अब इस पार्टी, इस सरकार और मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं इनके भ्रष्टाचार में अपना नाम नहीं जुड़वाना चाहता।'
इस्तीफे से पहले आप के समर्थन में किया था ट्वीट
इस्तीफा देने से करीब दो घंटे पहले राजकुमार आनंद ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी का समर्थन और मोदी सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने हाल ही में जेल से रिहा हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कितनी हास्यास्पद बात है कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान और एक सांसद को मुलाकात के लिए टोकन नंबर दिया जाता है। फिर मुलाकात को कैंसिल कर दिया जाता है। तिहाड़ जेल के अधिकारी मोदी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।'
Created On :   10 April 2024 6:46 PM IST