कोविन ऐप ने कर दिया देश के बड़े नेताओं का डाटा लीक? TMC नेता ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, शेयर किए स्क्रीनशॉट
- केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
- कई बड़े नेताओं के डेटा लीक होने का दावा
डिजिटल डेस्क,कोलकाता। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की वैक्सीन दिए जाने को लेकर बनाए गए कोविन पोर्टल को लेकर बड़ा दावा किया जा रहा है। टीएमसी नेता ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार में एक बहुत ही बड़ा डेटा लीक हुआ है जिसमें इस पोर्टल में दी गई लोगों की निजी जानकारियां लीक हो गयी है।
टीएमसी नेता संकेत गोखले ने कहा है कि कोविन ऐप से बड़ा डाटा लीक हुआ है। जिसमें न केवल आम लोग ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं का नाम भी शामिल है। उन्होंने कहा कि अब उनकी जानकारियां टेलीग्राम पर मौजूद हैं। गोखले ने इसका स्क्रीनशॉट भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है।
संकेत गोखले ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उनमें कई प्रमुख नेताओं की निजी जानकारियां हैं जिसमें मोबाईल नंबर, आधार कार्ड नंबर, जेंडर, जन्मतिथि के साथ ही वैक्सिनेशन सेंटर भी शामिल है। गोखले ने जो स्क्रीनशाॉट शेयर किया है उन नेताओं में राज्य सभा के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम,कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश का नाम भी है। साथ ही हेल्थ सेक्रटरी राजेश भूषण, राज्यसभा के उपसभा पति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद सांजय राउत सुष्मिता देव, अभिषेक मनु सिंघवी का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
टीएमसी नेता ने सवाल करते हुए कहा कि अब ये सब खुले तौर पर सोशल मीडिया में उपलब्ध है जो देश के लिए चिंता की बात है। हालांकि भास्कर हिंदी इस डेटा लीक की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में स्वास्थ्य और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय की ओर से किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें साल 2021 में भी कोविन ऐप के डाटा लीक होने का दावा किया गया था हालांकि सरकार ने इस दावे का खंडन किया था।
Created On :   12 Jun 2023 3:31 PM IST