दिल्ली सियासत: AAP ने 18 विधायकों का काटा टिकट, एंटी इनकंबेंसी पर केजरीवाल की नई तरकीब! जानें कहां-कहां हुआ बड़ा बदलाव

AAP ने 18 विधायकों का काटा टिकट, एंटी इनकंबेंसी पर केजरीवाल की नई तरकीब! जानें कहां-कहां हुआ बड़ा बदलाव
  • अगले साल फरवरी में होंगे दिल्ली में चुनाव
  • 31 में से 18 विधायकों का कटा टिकट
  • दिल्ली सियासत को गहमागहमी तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अब तक 31 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमें पार्टी ने कुल 18 उम्मीदवारों के टिकट काटे हैं। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से निपटने के लिए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी नए चेहरे को मौका दे रही है। ऐसे में पार्टी ने सीटिंग विधायकों के टिकट काटने पर भी काफी ज्यादा ध्यान दिया है।

आम आदमी पार्टी 31 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसमें आठ सीटें आम आदमी पार्टी पिछले चुनाव में हार चुकी है। इसके अलावा तीन सीटों पर मौजूदा विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। हालांकि, कई सीटों पर पुराने चेहरे पर भी दांव लगाया गया है।

पूर्व डिप्टी सीएम की सीट बदली गई

पूर्व डिप्टी सीएम और पार्टी के दूसरे प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया की सीट बदली गई है। पटपड़गंज की जगह अब उन्हें जंगपुरा सीट से उतारा गया है। वहीं, विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान को मंगोलपुरी की बजाय मादीपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि जनता से मिले फीडबैक और परफॉर्मेंस के चलते टिकट का बंटवारा किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक दो विधायकों की सीट बदली गई है। वहीं, 18 विधायकों का टिकट काटा गया है। आने वाले दिनों में और भी विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।

इन नेताओं को मिला टिकट

नरेला सीट से मौजूदा विधायक शरद कुमार, तिमारपुर सीट से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय, आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा, मुंडका सीट से धर्मपाल लाकड़ा और चादंनी चौक सीट से प्रह्लाद का टिकट कटा है। वहीं, मादीपुर से गिरीश सोनी की जगह पर राशी बिड़लान को चुनाव लड़ने का मौका मिला है।

जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन सीट से भूपिंदर सिंह जून, पालम से भावना गौड़ और जंगपुरा से प्रवीण कुमार को हटाकर मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है। साथ ही, देवली से दो विधायक प्रकाश जारवाल, त्रिलोकपुरी से सीटिंग विधायक रोहित कुमार, कृष्णा नगर से एसके बग्गा, शाहदरा से रामनिवास गोयल का टिकट कटा है। रामनिवास गोयल की जगह पर पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट मिला है। वहीं, मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस, बुराड़ी ऋतुराज झा और सीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट कटा है। इसके अलावा मटियाला से गुलाब सिंह की जगह कांग्रेस आए पूर्व विधायक सुमेश शौकीन को टिकट मिला है।

Created On :   9 Dec 2024 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story