Bihar Politics: 'विशेष राज्य की मांग करने वालों को थोड़ा पढ़ने की जरूरत', एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार के विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना

विशेष राज्य की मांग करने वालों को थोड़ा पढ़ने की जरूरत, एलजेपीआर सांसद शांभवी चौधरी ने बिहार के विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
  • एलजेपीआर सांसद ने बिहार के विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना
  • 'विशेष राज्य की मांग करने वालों को थोड़ा पढ़ने की जरूरत'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में विपक्ष लगातार विशेष राज्य की मांग कर रहा है। इस बीच एलजेपी-आर सांसद शांभवी चौधरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि विशेष राज्य की मांग करने वालों को थोड़ा पढ़ाई-लिखाई करना चाहिए।

शांभवी चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने ने कहा- जो लोग विशेष राज्य के लिए बात कर रहे हैं उन्हें थोड़ी पढ़ाई-लिखाई कर लेनी चाहिए। विशेष राज्य क्या था और कब से इसको बंद कर दिया गया है? जब इसकी जानकारी उन्हें मिल जाएगी तब उनको इसका जवाब मिल जाएगा। बार-बार एक ही प्रश्न पूछ कर वे केवल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। मैं उनको बताना चाहती हूं कि बिहार की जनता समझदार है।

बिहार विशेष राज्य दर्जा की मांग तेज

एलजेपी-आर सांसद शांभवी चौधरी का यह बयान तब आया है जब बिहार विशेष राज्य दर्जा की मांग तेज है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की मांग कर रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के पास अभी मौका है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का। अभी राज्य में डबल इंजन की भी सरकार चल रही है।

इससे पहले RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "जब चुनाव नजदीक आते हैं तो प्रधानमंत्री अपना वैचारिक और भाषाई संतुलन खो देते हैं। उन्हें इतिहास में झांकना चाहिए। जिसे वे जंगल राज कह रहे हैं, अगर उत्तर भारत में लालू यादव और कर्पूरी ठाकुर न होते तो उनकी अपनी पार्टी उनका सम्मान नहीं करती। बिहार में किसानों की समस्याएं देश के बाकी हिस्सों से अलग हैं। प्रधानमंत्री जी बयानबाजी न करें, जमीन पर उतरें और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें। हम आपके राज्य गुजरात की तरह खड़े होना चाहते हैं। अगर आप वह नहीं दे सकते तो यह बिहार के लिए आपकी नीयत को दर्शाता है।"

Created On :   25 Feb 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story