मिजोरम: ठीक से काम न करने वाले कर्मचारियों को बाहर करेगी मिजोरम सरकार

- कर्मचारियों को स्वैच्छिक पेंशन देगी लालदुहोमा
- शुरू हुई नयी विशेष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
- सभी विभागों में सेवा समीक्षा समितियां गठित की जा रही हैं
डिजिटल डेस्क, आइजोल। मिजोरम सरकार अपने कर्तव्यों नहीं निभा पाने वाले कर्मचारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देंगी। आपको बता दें प्रदेश के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ठीक से काम न करने वाले यानि कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने वाले कर्मचारियों को हाल में शुरू की गयी नयी विशेष स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के तहत उन सरकारी कर्मचारियों को स्वैच्छिक पेंशन देंगी।
सीएम ने कहा उन सरकारी कर्मचारियों को स्वैच्छिक पेंशन दी जाएगी जो विभिन्न कारणों से अपने कर्तव्यों का पालन कर पाने में असमर्थ हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के मुताबिक मिजोरम मुख्यमंत्री का कहना है कि सभी विभागों में सेवा समीक्षा समितियां गठित की जा रही हैं, जिससे ऐसे कर्मचारियों का पता लगाया जा सके जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं सहित विभिन्न वजहों से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कोशिश नहीं कर रहे बल्कि उन्हें सम्मानजनक तरीके से बाहर जाने का अवसर दे रहे हैं। सुशासन और मजबूत सरकार के लिए सेवा की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए।
आपको बता दें सत्ता संभालने के तुरंत बाद लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार ने दिसंबर 2023 में कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की बात कही थी। भाड़े पर रखने संबंधी दशको पुराने चलन को खत्म करने का प्रण लिया था। आंकड़ों के अनुसार, 44 विभागों के 3,365 सरकारी कर्मचारियों ने अपने स्थान पर अन्य व्यक्तियों को भाड़े पर रखा था।
Created On :   3 March 2025 6:20 PM IST