लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस में आज होगा मंथन, कमलनाथ दिग्विजय पटवारी बरैया समेत कई दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस में आज होगा मंथन,  कमलनाथ दिग्विजय पटवारी बरैया समेत कई दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
  • लोकसभा में नामों पर अंतिम मुहर लगाने में जुटे कांग्रेस नेता
  • कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक
  • मध्यप्रदेश के कई दिग्गज नेताओं को मिल सकता है मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा अब मध्यप्रदेश से राजस्थान में पहुंचेगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता को यात्रा से फु्र्सत मिलने के बाद आम चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने में लग गए है। आज गुरुवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है। कांग्रेस की क्रेंदीय चुनाव समिति की बैठक में मध्यप्रदेश से तीन नेता शामिल होंगे। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल के साथ प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सीईसी के सदस्य ओंकार सिंह मरकाम शामिल होंगे।

इस बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्षद्वीप, दिल्ली, राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। आशंका लगाई जा रही है कि इस मीटिंग के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी हो सकती है। ऐसी उम्मीद है कि 8 या 9 मार्च को कांग्रेस की पहली सूची आ जाएगी।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक के बाद मध्यप्रदेश की 15 से 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है। बीजेपी की पहली सूची आने के बाद कांग्रेस में भी नामों को लेकर जद्दोजहद जारी है। आगामी लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह के साथ-साथ कमलनाथ, नकुलनाथ, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, फूल सिंह बरैया, तरुण भनोत उम्मीदवार हो सकते है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से नकुलनाथ का नाम लगभग तय है। नकुलनाथ पिछला चुनाव भी जीत चुके हैं। जबकि कमलनाथ कह चुके हैं कि छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे। ऐसी चर्चा है कि पार्टी अन्य सीट से कमलनाथ को भी प्रत्याशी बना सकती है। कमलनाथ छिंदवाड़ा से लगी हुई सीट बालाघाट से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला कमलनाथ की सहमति और केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के बाद ही होगा।

रतलाम से कांतिलाल भूरिया को फिर उम्मीदवार बनाया जा सकता है। भूरिया पिछला लोकसभा चुनाव इसी सीट से हार चुके हैं। जबलपुर सीट से पूर्व मंत्री तरुण भनोत, खरगोन सीट से विधायक झूमा सोलंकी, बाला बच्चन को चुनाव लड़ाया जा सकता है। भिंड से वरिष्ठ नेता व भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया जबकि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मुरैना से लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। लेकिन बीजेपी की तरफ से ठाकुर उम्मीदवार घोषित होने के बाद कांग्रेस मुरैना -श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से अब किसी ब्राह्मण वर्ग से उम्मीदवार को टिकट देने पर विचार कर रही है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को देवास से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। वो पहले भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। उज्जैन सीट से विधायक महेश परमार, पूर्व विधायक रामलाल मालवीय को उतारा जा सकता है। सतना लोकसभा सीट से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। अजय सिंह पिछला लोकसभा चुनाव सीधी से हार गए थे। सीधी में कमलेश्वर पटेल, खंडवा में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को टिकट दिया जा सकता है। यादव पहले इस सीट से सांसद रह चुके हैं।

Created On :   7 March 2024 8:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story