विधानसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र में नहीं दिखेगा महाविकास अघाड़ी का दम, बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस!

महाराष्ट्र में नहीं दिखेगा महाविकास अघाड़ी का दम, बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस!
  • महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बनाई नई रणनीति
  • अकेले भी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस
  • बैकफुट पर है मोदी सरकार- नाना पटोले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इस साल के अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले ने शनिवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करेगी। लेकिन अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे के समझौते को लेकर ही चुनाव लड़ेगी। नागपुर में अपने आवास पर नाना पटोले ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सभी सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करती है तो यह गलत नहीं होगा। क्योंकि, पार्टी का हर जगह अपना संगठनात्मक ढांचा होना चाहिए। और पार्टी को वहां काम करना चाहिए।'

कांग्रेस की रणनीति

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी गठबंधन में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं। हाल ही हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाडी ने राज्य की 48 सीटों में से 30 सीट पर चुनाव जीती थीं। वहीं, सांगली से एक निर्दलीय सांसद ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है। नाना पटोले ने कहा, 'किसी पार्टी का हर जगह अपना संगठनात्मक ढांचा होना चाहिए। उसे काम करना चाहिए। सीट बंटवारे के आधार पर गठबंधन बनाया जाएगा। सभी सीट के लिए तैयारी करना गलत नहीं होगा। हमारे गठबंधन के सहयोगी भी ऐसी तैयारी कर रहे हैं। हम महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगे।'

बैकफुट पर है मोदी सरकार- नाना पटोले

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव की भविष्यवाणी पर नाना पटोले ने कहा कि लालू यादव कहना सही है कि नरेंद्र मोदी की सरकार अगले महीने गिर सकती है। पटोले ने आगे कहा कि मौजूदा समय में मोदी सरकार बैकफुट पर है। जिसके चलते कोई सहयोगी दल नहीं बता सकता है कि वह एनडीए के साथ कितने दिनों तक रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण के बाद सरकार 'बैकफुट' पर आ गई है। ऐसे में कहा नहीं जा सकता है कि एनडीए के सहयोगी बीजेपी के साथ कितने दिनों तक रहेंगे।

Created On :   6 July 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story