राजस्थान सियासत: 'विपक्ष का होना चाहिए मान-सम्मान', कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सत्तापक्ष पर लगाया विपक्ष को भड़काने का आरोप, जानिए पूरा मामला

विपक्ष का होना चाहिए मान-सम्मान, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने सत्तापक्ष पर लगाया विपक्ष को भड़काने का आरोप, जानिए पूरा मामला
  • 'विपक्ष का होना चाहिए मान-सम्मान'- अशोक गहलोत
  • गहलोत ने सत्तापक्ष पर लगाया विपक्ष को भड़काने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "दो दिन पहले ही राज्य का बजट पेश किया गया है। सत्तापक्ष के लोग विपक्ष को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। सदन में जिस तरह से बातें कही जा रही हैं- वह ठीक नहीं है। सत्तापक्ष की तो जिम्मेदारी होती है कि वो विपक्ष को साथ लेकर चले और बिल पास करवाएं। विपक्ष का मान-सम्मान होना चाहिए। बिना विपक्ष के सत्तापक्ष क्या है। लोकतंत्र में विपक्ष है तभी सत्तापक्ष का महत्व है। जैसा वह व्यवहार कर रहे हैं तो मुझे लगता है वो उचित नहीं है।"

राजस्थान में बुधवार को पूर्ण बजट पेश किया गया। राज्य की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर फोकस किया गया। वित्त मंत्री ने 150 यूनिट मुफ्त बिजली, 9 एक्सप्रेस-वे और 1.25 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। इसके अलावा बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगजनों को मिलने वाली मासिक पेंशन को भी बढ़ाकर 1250 रुपये करने की घोषणा की है।

बता दें कि, पहले राजस्थान में 100 यूनिट हर महीने बिजली मुफ्त मिलता था। जिसे अब बढ़ाकर 150 यूनिट करने की घोषणा कर दी गई है। इसके आलवा सोलर प्लेट लगाए जाने की बात की गई है। जिन घरों में जगह नहीं है उनके लिए सामुदायिक सोलर सिस्टम लगाने की बात की गई है। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि अगले वित्त वर्ष में प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। इस बार 60 हजार करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।

सड़क पर भजनलाल सरकार का ध्यान

इसके अलावा 15 शहरों में रिंग रोड बनाया जाएगा। राज्य में हर विधानसभा में नॉन पेचेबल सड़कों की मरम्मत करने के लिए 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। मरूस्थलीय क्षेत्र में यह राशि 15 करोड़ रुपये होगी। बजट पेश करते हुए दीया कुमारी ने 1 लाख 25 हजार सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कहा- युवाओं को रोजगार देने की दृष्टि से सरकारी विभागों व राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष में 1 लाख 25 हजार रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा है कि 1.50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। उन्होंने राजस्थान रोजगार गारंटी 2025 लाने की भी घोषणा की। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम किसान योजना और कृषि की अन्य योजनाओं से किसानों को ताकत मिल रही है। इस साल मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में पीएम किसान की राशि वृद्धि की थी, अगले साल से इसे और बढ़ाकर 9 हजार रुपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा करती हूं।

Created On :   21 Feb 2025 11:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story