कर्नाटक में नेताओं के भाग्य का पिटारा खुलना हुआ शुरू
राज्य का पिछले 38 सालों का रिकॉर्ड यह बताता है कि कर्नाटक की जनता ने हर चुनाव में बदलाव के लिए वोट किया है और ऐसे में यह जाहिर है कि राज्य का चुनावी इतिहास भाजपा के खिलाफ है।
हालांकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भाजपा की जीत का इतिहास सामने रखते हुए भाजपा कर्नाटक में इस बार पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है। भाजपा के लिए 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव और मिशन दक्षिण भारत में कामयाबी हासिल करने और अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कर्नाटक में सरकार बनाना बहुत जरूरी है।
यही वजह है कि भाजपा के तमाम नेता एग्जिट पोल के आंकड़ों को झुठलाते हुए भले ही राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल करने का दावा कर रहे हों लेकिन सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाने के लिए प्लान बी पर भी काम करना शुरू कर दिया है। अगर राज्य में किसी भी तरह से त्रिशंकु विधान सभा बनती है और भाजपा 2018 के पिछले चुनाव की तरह पूर्ण बहुमत हासिल करने से चूक जाती है तो पार्टी जेडीएस के साथ समझौता करने का कोई फॉर्मूला बना सकती है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2023 8:33 AM IST