दशहरा: पटना सहित कई शहरों में धूं-धूंकर जला बुराई के प्रतीक रावण का पुतला
- बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में दशहरा
- बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व विजयादशमी
- श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2023 कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान सहित कई स्थानों पर मंगलवार शाम बुराई पर अच्छाई की विजय के पर्व विजयादशमी के मौके पर रावण दहन किया गया। पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर आयोजित श्री रामलीला महोत्सव एवं रावणवध समारोह-2023 कार्यक्रम में पहले लंका दहन हुआ, उसके बाद रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए।
गांधी मैदान में 70 फीट का रावण का पुतला तैयार किया गया था। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया।
दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्रीराम एवं श्रीलक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की। इसके बाद बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकर्ण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया। इस मौके पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Oct 2023 5:38 AM GMT