लोकसभा चुनाव 2024: 'देश को नहीं चाहिए मिली-जुली सरकार', पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री पद पर नये चेहरों को मौका दिए जाने पर कही ये बात

देश को नहीं चाहिए मिली-जुली सरकार, पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री पद पर नये चेहरों को मौका दिए जाने पर कही ये बात
  • 2024 चुनाव को लेकर बोले पीएम
  • देश को विकास करने वाली स्थिर सरकार की जरुरत
  • परिवारवाद को लेकर विपक्षी दलों पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में इस महामुकाबले को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, 'देश की जनता को मिली-जुली नहीं बल्कि एक स्थिर और साफ सरकार चाहिए।' इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव से लेकर हाल ही में हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद पर नए चेहरों को मौका दिए जाने पर बात की।

देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन का नाम लिए बगैर कहा कि, "लोगों, विशेषज्ञों और मीडिया के दोस्तों के बीच इस बात पर आम सहमति है कि हमारे देश को मिली-जुली सरकार की जरूरत नहीं है। ऐसी सरकार से पैदा हुई अस्थिरता के चलते हमने 30 साल खो दिए। लोगों ने मिली-जुली सरकार में तुष्टिकरण की राजनीति और भ्रष्टाचार देखा है।'' उन्होंने कहा कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा लोगों की स्वाभाविक पसंद है क्योंकि इससे पहले गठबंधन सरकारों ने दुनिया में भारत की खराब छवि बनाने का काम किया था।

नए चेहरों को मौका दिए जाने पर बोले

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सीएम पद पर नए चेहरों को मौका देकर बीजेपी आलाकमान ने पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सियासी पंडितों को भी चौका दिया था। हालांकि 2014 से ही बीजेपी और भी राज्यों में नए चेहरों को मौका दे चुकी है। जब पीएम से पार्टी के इस नए ट्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये कोई नया ट्रेंड नहीं है। बल्कि मैं खुद इसकी मिशाल हूं। जिस समय मुझे गुजरात का सीएम बनाया गया था तो उससे पहले मुझे कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था और न ही में विधानसभा में चुना गया था।' उन्होंने आगे कहा कि, 'आज की राजनीति में यह करना नए ट्रेंड जैसा दिखाई दे सकता है, क्योंकि वर्तमान में कई दूसरी पार्टियां परिवारवादी हैं।'

Created On :   29 Dec 2023 4:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story