पूर्व सीएम का इलाज जारी: केसीआर से मिलने अस्पताल पहुंचे तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी, बेटे केटीआर से भी की मुलाकात

केसीआर से मिलने अस्पताल पहुंचे तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी, बेटे केटीआर से भी की मुलाकात
  • नए सीएम रेवंत रेड्डी ने केसीआर से की मुलाकात
  • केटीआर से उनके पिता के बारे में जाना हालचाल
  • रेवंत रेड्डी ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के. चेंद्रशेखर राव से अस्पताल में मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद 7 दिसंबर की रात अपने एर्रावल्ली फार्म हाउस के बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनके बाएं कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी केसीआर से मिलने पहुंचे। 69 साल के केसीआर को हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि केसीआर जल्द ठीक हो जाएंगे और वे फिर से अपने काम पर वापस लौट पाएंगे।

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने केसीआर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को तेलंगाना के चुनावी नतीजे आए। जिसमें केसीआर को कांग्रेस से करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दो विरोधी दल के नेता भी इस तरह आपस में मिलते हुए कम देखाई देते हैं। 119 सीटों वाले तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटें और बीआरएस को 39 सीटें मिली हैं। बीआरएस पिछले दस सालों से राज्य की सत्ता में बनी हुई थी।

ये दोनों नेता लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिले हैं। रेवंत रेड्डी ने अपने राजनीतिक करियर में केसीआर के साथ भी काम कर चुके हैं। जब केसीआर ने तेलंगाना को अलग राज्य बनाए जाने की मांग की थी, तब रेवंत रेड्डी भी उनके साथ थे। करीब 6 साल दोनों नेता एक साथ रहने के बाद रेवंत रेड्डी टीडीपी में शामिल हो गए।

Created On :   10 Dec 2023 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story