राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद भड़के तेजस्वी, कहा कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार से डर
उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है, लेकिन अगर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मेरा नाम जोड़ दिया जाए, तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा हो सकता है। लेकिन, जनता सबकुछ देख रही है। तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को भाजपा के लिए एक सबक बताते हुए कहा कि इससे भी बुरा हाल उनका लोकसभा चुनाव 2024 में होना है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से नई दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में गुरुवार को पूछताछ हुई। पूछताछ की यह प्रक्रिया करीब 5 घंटे 30 मिनट तक चली।
तत्कालीन रेल मंत्री और उनके पति लालू प्रसाद के कार्यकाल में कथित नौकरी के बदले जमीन मामले को लेकर उनसे करीब दो दर्जन प्रश्न पूछे गए। पिछले तीन महीने के दौरान जांच एजेंसी इस मामले में लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती, चंदा यादव और रागिनी यादव से भी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में लालू प्रसाद के परिजनों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 May 2023 4:07 PM IST