लोकसभा चुनाव 2024 पहला चरण: तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई में डाला वोट, अभिनेता रजनीकांत ने किया मतदान
- 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान
- तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
- कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में किया मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज शुक्रवार 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए देश के 21 राज्यों के 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरु हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से हो रहे मतदान में आज पहले चरण में उतरे कुल 1625 उम्मीदवार की किस्मत वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी।
पहले चरण में सबसे अधिक लोकसभा सीट तमिलनाडु राज्य की शामिल है। यहां पहले ही चरण में सभी 39 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है। तमिलनाडु के 33 जिलों में 39 लोकसभा सीट है। देश के बड़े राज्यों में शामिल तमिलनाडु में चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने दक्षिण भारत में सबसे अधिक प्रचार और रोड शो तमिलनाडु में किए थे। यहां मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच है।
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने चेन्नई में पहले चरण में वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। सीएम स्टालिन ने कहा, 'मुझे वोट डालने पर गर्व है। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
#WATCH | Tamil Nadu CM & DMK chief MK Stalin arrives at a polling booth in Chennai to cast his in the first phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/dCoyPV1hnK
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Tamil Nadu CM and DMK chief MK Stalin shows his inked finger after casting his vote in the first phase of #LokSabhaElections2024 in ChennaiCM Stalin said, "I am proud to cast my vote. All voters should vote." pic.twitter.com/d2VnRC1ggE— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने में सक्षम हुआ। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटें जीतेगा।
#WATCH | After casting his vote, Congress leader P Chidambaram says, "I am very happy and proud that I have been able to cast my vote in the Lok Sabha elections. As far as Tamil Nadu is concerned, I am absolutely confident that the INDIA group will win all 39 Parliamentary seats… https://t.co/zLeo65lbQH pic.twitter.com/OzQbhsc1WZ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में एक मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाला। मतदान करने गए रजनीकांत सफेद टी-शर्ट पहने हुए थे। चुनाव को लेकर काफी संजीदा रहने वाले रजनीकांत फिल्म शूटिंग की व्यस्तताओं के बीच भी वोटिंग के लिए समय निकालते हैं।
#WATCH | Actor Rajnikanth casts his vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu.— ANI (@ANI) April 19, 2024
तमिलनाडु के डीएमके नेता कनिमोझी ने कहा, यहां मुख्य मुकाबला डीएमएमके और अन्नाद्रमुक के बीच है। तमिलनाडु में भाजपा दूसरे स्थान पर आज जाए ये ही बहुत बड़ी होगी।
Created On :   19 April 2024 10:17 AM IST