सुप्रिया सुले का बयान: ईवीएम पर शरद पवार की पार्टी का 'यू टर्न'! सुप्रिया सुले ने वोटिंग मशीन को दी क्लीनचिट, कहा- बिना सबूत दोष देना गलत

ईवीएम पर शरद पवार की पार्टी का यू टर्न! सुप्रिया सुले ने वोटिंग मशीन को दी क्लीनचिट, कहा- बिना सबूत दोष देना गलत
  • सुप्रिया सुले ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
  • बिना सबूत के ईवीएम को गलत ठहराने पर उठाई आवाज
  • ईवीएम मामले पर सुप्रिया सुले ने दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता ईवीएम पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। ऐसे में शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने सॉफ्ट रुख अपनाते हुए कहा कि, बिना किसी भी सबूत के ईवीएम पर सवाल खड़ा करना गलत है।

सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि, ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा मामला ही बहुत परेशान कर देने वाला है। इसकी तकनीकी समस्या और वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर चर्चा करनी चाहिए। जब तक किसी के पास टेक्निकल सबूत ना हों, तब तक ईवीएम को दोष देना ठीक नहीं है। क्योंकि इसी ईवीएम से वो खुद भी 4 बार चुनाव जीत चुकी हैं।

युगेंद्र पवार पर सुप्रिया सुले का बयान?

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आगे ये भी कहा था कि, ये उनका व्यक्तिगत विचार है कि युगेंद्र पवार को वोटों की रिकाउंटिंग के लिए नहीं कहना चाहिए। इसलिए सुप्रिया सुले ने उनसे रिकाउंटिंग के लिए आवेदन वापस लेने को कहा था और उन्होंने ऐसा किया भी है। जब सुप्रिया सुले 4 बार ईवीएम से वोट करके निर्वाचित हुई हैं तो वह कैसे ही इस पर सवाल उठा सकती हैं।

सुप्रिया सुले ने आगे कहा, 'हालांकि, कई लोग कह रहे हैं कि मतदाता सूची पर बहुत सारे सवाल हैं, इसलिए मेरा विचार है कि अगर चीजें पारदर्शिता से की जाएं, चाहे वो ईवीएम हो या बैलेट पेपर, फिर इसमें दिक्कत क्या है? अगर लोग बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहते हैं तो उससे ही होने दीजिए, दिक्कत क्या है?'

Created On :   26 Dec 2024 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story