मध्यप्रदेश विधानसभा में पहले दिन दिखे अजब नजारे

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहले दिन दिखे अजब नजारे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में अजब नजारे देखने को मिले। कोई विधायक टमाटर और सब्जी की माला पहन कर पहुंचा तो कोई हाथ में बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर। राज्य की 15वीं विधानसभा का अंतिम सत्र होने के कारण सत्ता पक्ष और विपक्ष आक्रामक है और दोनों एक-दूसरे पर हमला करने में नहीं पीछे नहीं रहना चहता। यही कारण है कि टमाटर, सब्जी सहित अन्य सामान की महंगाई बढ़ने के खिलाफ सतना जिले के रैगांव की विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और अन्य सब्जियों की माला पहन कर विधानसभा परिसर में पहुंची।

उन्होंने महंगाई पर चिंता जताई। इसी तरह उज्जैन के नागदा-खाचरौद क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक महेश परमार हाथ में बाबा महाकाल की तस्वीर लेकर पहुंचे और उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में हुए घोटाले ने पूरे प्रदेश को दुनिया भर में कलंकित किया है। ज्ञात हो कि राज्य विधानसभा का अंतिम सत्र पांच दिन का है। यह सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। पहले सत्र 10 जुलाई से शुरु होना था, जिसे आपसी सहमति से 11 जुलाई से कर दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2023 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story