उत्तर प्रदेश सियासत: मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी सोची समझी रणनीति के तहत लड़ रही चुनाव
- 5 फरवरी को मिल्कीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
- सीट पर सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी चाहती है कि मिल्कीपुर सीट से समाजवादी पार्टी चुनाव हार जाए। लेकिन उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर सीट से चुनाव जीतेगी।
मुझे उम्मीद सपा जीतेगी- डिंपल यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव पर सांसद डिंपल यादव ने कहा, "एक सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा चाहती है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी हारे। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी इन सभी साजिशों को खत्म करते हुए यह उपचुनाव जीतेगी।"
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह तय करने वाले भाजपा के लोग नहीं हैं कि कौन कहां डुबकी लगाएगा। यह अधिकार एक मनुष्य का है कि वह कहां डुबकी लगाएगा... लगातार इस किस्म की बातें सुनने में आ रही हैं कि जैसे इंतज़ाम होने चाहिए थे, वैसी व्यवस्थाएं महाकुंभ में नहीं हैं। जिस तरह वहां आग लगने की घटना हुई, ऐसा दोबारा न हो उसके लिए प्रशासन और शासन यह सुनिश्चित करें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएं।"
मिल्कीपुर सीट पर कांटे की टक्कर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए बीजेपी की ओर से चंद्रभान पासवान चुनाव लड़ रहे हैं। जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से है। सीधा मुकाबला सपा और बीजेपी के बीच है। आपको बता दें, यहां कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को समर्थन किया है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनाव लड़ने से दूरी बना ली है। बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए मिल्कीपुर सीट नहीं गंवाना चाहती। बीजेपी ने मिल्कीपुर में पूरी ताकत लगा दी है।
बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई
अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी मिल्कीपुर सीट को किसी भी सूरत में नहीं गंवाना चाहती है, जिसके लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसके बावजूद मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव का ट्रेंड बीजेपी लिए सियासी टेंशन का सबब बना हुआ है।
अयोध्या जिले की फैजाबाद से सपा के अवधेश प्रसाद के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद ये सीट खाली हुई थी, जिस पर अब चुनाव हो रहा है। 2022 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से सपा के अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे। सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही उपचुनाव में उतारा है। मुकाबले को रोचक बनाने के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को चुनावी जंग में उतारा है। दोनों ही उम्मीदवार एक ही समुदाय पासी से आते है।
Created On :   21 Jan 2025 11:10 PM IST