सीट बदलाव के बाद सियासी तनाव: लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट से नाराज सपा, अवधेश प्रसाद की बदली गई सीट, अखिलेश यादव ने रखा अपना पक्ष
- फैजाबाद सांसद की बदली गई है सीट
- सीटिंग अरेंजमेंट से नाराज सपा
- अखिलेश ने रखा अपना पक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की सीटिंग अरेंजमेंट को बदल दिया गया है। जिसे लेकर सियासत देखने को मिल रही है। सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद अवधेश प्रसाद हैं। उनकी भी सीट बदली गई है। पहले वह सदन की पहली पक्ति में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बैठते थे। लेकिन अब उनकी सीट पीछे कर दी गई है।
ऐसे में अब अवधेश प्रसाद अखिलेश यादव के साथ बैठ नहीं पाएंगे। जिसे लेकर सपा नाराज है। इस बीच सीट बदलाव होने के चलते समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जो भी सीटें बांटते हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
अखिलेश यादव ने रखी अपनी बात
अखिलेश यादव ने यूपी तक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के साथ हुई नाराजगी से इनकार किया। अखिलेश ने कहा कि मैं कांग्रेस से इस बात पर नाराज नहीं हूं लेकिन, जो भी सीटों का डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं। उन्हें ये भी याद रखना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर हमारे गठबंधन को लड़ाने की कोशिश करेगी।
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती है कि इंडिया गठबंधन के लोग एकजुट हों इसलिए कम से कम इंडिया गठबंधन के लोगों को सिटिंग अरेंजमेंट कैसे होना है, ये देखना चाहिए लेकिन ये कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। ये ऐसा विषय है जिसे हम कभी भी सॉल्व कर लेंगे।
18वीं लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट फाइनल हो चुका है। ऐसे में अब सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीछे की सीट पीछे कर दी गई है। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ बैठने वाले अवधेश प्रसाद अब पीछे की सीट पर बैठे दिखाई देंगे। नई अरेंजमेंट के मुताबिक, अवधेश प्रसाद अब डिंपल यादव के बगल में बैठे नजर आएंगे।
Created On :   6 Dec 2024 4:40 PM IST