राहुल गांधी का बड़ा दावा: महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा, सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के लिए इस नेता को ठहराया जिम्मेदार
- राहुल गांधी ने किया परभणी दौरा
- लोकसभा में राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना
- आरएसएस की विचारधारा पर दिया बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हिंसा से प्रभावित परभणी का दौरा करने के बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी का कहना है कि, उन्होंने सोमनाथ सूर्यवंशी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी, जो हिंसा की चपेट में आ गए थे। राहुल गांधी ने परभणी केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें देखकर कहा कि, ये 100 प्रतिशत बताता है कि मौत हिरासत में रहने के समय ही हुई है। उनकी हत्या की गई है और विधानसभा में झूठ बोल दिया गया है। राहुल गांधी ने दावा किया है और इस हिंसा के लिए महाराष्ट्र के सीएम को जिम्मेदार ठहराया है।
आरएसएस की विचारधारा
राहुल गांधी ने आगे कहा है कि, आरएसएस की विचारधारा संविधान को नष्ट करने की है। हम चाहते हैं कि, इस मामले का तुरंत ही समाधान हो और जिन्होंने ऐसा किया है उनको सजा मिलनी चाहिए। कोई भी राजनीति नहीं हो रही है। सिर्फ और सिर्फ विचारधारा जिम्मेदार है। क्योंकि सीएम ने ये बयान दिया है कि इसलिए सीएम ही जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।
सीएम ने 10 लाख की सहायता की बात की
वहीं भीड़ में मारे गए सरपंच और परभणी में पुलिस हिरासत में मरने वाले लॉ के छात्र की घटना को प्रदेश के सीएम ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उनका कहना है कि, बीड में सरपंच की हत्या की दोबारा जांच करवाई जाएगी। जिसके बाद आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने घोषणा की थी कि बीड में मारे गए सरपंच संतोष देशमुख और परभणी में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।
Created On :   23 Dec 2024 5:18 PM IST