शीतकालीन सत्र: नए मुख्यमंत्रियों के नाम पर मुस्कुराते हुए अमित शाह ने दिया जवाब, "अभी कुछ तय नहीं है, जल्द ही कह देंगे'

नए मुख्यमंत्रियों के नाम पर मुस्कुराते हुए अमित शाह ने दिया जवाब, अभी कुछ तय नहीं है, जल्द ही कह देंगे
विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद से ही लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद से ही लगातार यह सवाल पूछा जा रहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?

तीनों राज्यों में भाजपा खेमे के अंदर कई नाम पर चल रहे कयासों के बीच मंगलवार को पत्रकारों ने संसद भवन परिसर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी यह सवाल पूछ लिया। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे अमित शाह ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम के बारे में पूछे गए सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "अभी कुछ तय नहीं है।"

क्या इस सप्ताह में तय हो जाएगा के सवाल पर उन्होंने कहा,"कह ही देंगे, लेट क्यों करना।" छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार चेंज होने की बात करते हुए पत्रकारों ने कुछ और जानने का प्रयास किया तो शाह ने हंसते हुए कहा कि चेंज तो होते रहते हैं।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Dec 2023 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story