दिल्ली सरकार सर्विसेज विभाग के सचिव आशीष मोरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया
दिल्ली सरकार का कहना है कि इस आदेश के बाद सेवा विभाग के सचिव ने न केवल अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है, बल्कि उन्होंने सर्विसेज मंत्री सौरभ भारद्वाज को एक पत्र भी भेजा है। इस पत्र में सर्विसेस सचिव ने गृह मंत्रालय (एमएचए) की 21 मई 2015 की अधिसूचना का हवाला देकर बताया है कि अभी तक उसको बदला नहीं गया है। इसके साथ ही सेवा सचिव ने नए अधिकारी को लाने के लिए फाइल भी शुरू नहीं की है। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आशीष मोरे ने संभवत केंद्र सरकार के प्रभाव में यह कदम उठाया है। भारद्वाज का कहना है कि इसके बाद सेवा सचिव के ध्यान में लाया गया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं करने पर इसे संभावित रूप से अदालत की अवमानना माना जाएगा।
उधर दिल्ली सरकार ने इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखने की भी तैयारी की है। दिल्ली सरकार का कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार और उपराज्यपाल देश की सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का पालन करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली सरकार पारदर्शिता, दक्षता और सुशासन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रशासनिक फेर-बदल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 11 मई को प्रमुख योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए सक्षम और ईमानदार अधिकारियों की नियुक्ति की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन अधिकारियों को हटाने की बात कही, जो योजनाओं की प्रगति को बाधित कर रहे हैं। पहली कार्रवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार में सर्विसिस विभाग के सचिव आशीष मोरे को हटा दिया है।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिस में नोटिस में कहा गया है कि मोरे ने नए सचिव की तैनाती के लिए फाइल पेश करने के निर्देश दिए गए थे, उन्होंने इस पर सहमति भी जताई थी, लेकिन वह बिना किसी सूचना के सचिवालय से चले गए। नोटिस में आशीष मोरे ने जानबूझकर फोन कॉल का जवाब नहीं देने का भी आरोप है।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2023 3:55 PM IST