Monsoon Session : मणिपुर पर अमित शाह का जवाब, कहा - हिंसा पर राजनीति करना शर्मनाक
- मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह की सफाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा सदन में हंगामे के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का दूसरा दिन है। लोकसभा में आज राहुल गांधी ने जमकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मणिपुर मुद्दे को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। साथ ही, उन्होंने एक बार मोदी और अडाणी के रिश्ते को लेकर भी सवाल खड़े किए। राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रदेश के साथ केंद्र सरकार भी कानून व्यवस्था संभालने में विफल रही है। तीन महीने से चल रहे खूनी खेल में हर रोज हिंदुस्तान की हत्या मणिपुर में हो रही है। इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं हिन्दुस्तान को मणिपुर में मारा है। हिन्दुस्तान का क़त्ल किया है। भारत एक आवाज़ है, भारत हमारी जनता की आवाज़ है, दिल की आवाज़ है। उस आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की...आपने मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत की हत्या की है।'
पीएम मोदी कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी है।
यूपीए अच्छा नाम था - अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यूपीए अच्छा नाम था..उन्हें गठबंधन का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? यूपीए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल थी... बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला...... उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए सरकार ने देश को एक स्थिर सरकार दी है।"
मणिपुर हिंसा पर अमित शाह का बयान
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "ये वीडियो (मणिपुर वायरल वीडियो) इस संसद सत्र के शुरू होने से पहले क्यों आया? अगर किसी के पास यह वीडियो था तो उन्हें इसे डीजीपी को देना चाहिए था और उसी दिन (4 मई) कार्रवाई की गई होती। हमें जिस दिन वीडियो मिला हमने उन सभी 9 लोगों की पहचान कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मैं वहां (मणिपुर) 3 दिन रहा और इस अवधि के दौरान हमने कई निर्णय लिए... राज्य में सामान्य स्थिति स्थापित करने के लिए क्षेत्र में अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में हिंसा के कारणों और राज्य में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर विस्तृत प्रतिक्रिया दी। अमित शाह ने कहा, " मैं मैतेई और कुकी दोनों समुदायों से बातचीत में शामिल होने की अपील करता हूं, हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है...मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम राज्य में शांति लाएंगे। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।"
अमित शाह ने कहा, "मैं पहले दिन से ही मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार था लेकिन विपक्ष कभी चर्चा नहीं करना चाहता था। विपक्ष नहीं चाहता कि मैं बोलूं लेकिन वे मुझे चुप नहीं करा सकते। 130 करोड़ लोगों ने हमें चुना है इसलिए उन्हें हमारी बात सुननी होगी... हमारी सरकार के पिछले छह वर्षों के दौरान, कर्फ्यू की आवश्यकता कभी नहीं पड़ी।"
सदन में अमित शाह ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर दुखी हूं। उन्होंने कहा, "मणिपुर हिंसा पर राजनीति करना शर्मनाक है। मैं मानता हूं कि मणिपुर में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। ऐसी घटनाओं का कोई भी समर्थन नहीं कर सकता। इन घटनाओं पर राजनीति करना शर्मनाक है। मैं पहले दिन से ही मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार था लेकिन विपक्ष कभी चर्चा नहीं करना चाहता था। आप मुझे चुप नहीं करा सकते क्योंकि 130 करोड़ लोगों ने हमें चुना है इसलिए उन्हें हमारी बात सुननी होगी। मणिपुर में हमारी सरकार के पिछले छह वर्षों के दौरान कर्फ्यू की आवश्यकता कभी नहीं पड़ी।"
सदन में अमित शाह का भाषण
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अमित शाह ने कहा, "हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे दूतावसों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए। 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा। मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है। हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं, बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे।"
विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे हैं अमित शाह
बीजेपी नेता अमित शाह ने लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार की सफलाताओं को बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को कोरोना से बाहर निकालने में सफल रही है। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे नेता थे जो वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बताने में लगे हुए थे। सदन में अमित ने आयुष्मान भारत योजना, जन-धन योजना, हर घर शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और डिजिटल योजना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज इस योजना का लाभ पूरी देश की जनता ले रही है। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा दिया। लेकिन बीजेपी ने इन योजनाओं के जरिए गरीबों के हित के लिए काम किया है।
गृहमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी की अगुवाई में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वे गरीबों के घरों से खाना खाकर चले आते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य, खाना और पानी का इंतजाम किया है। आज अमित शाह सदन मेंं मोदी सरकार के सफलताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 2004 से 2014 के कार्यकाल के दौरान देश में कई आंतकवादी हमले हुए थे। लेकिन बीजेपी के पिछले 9 साल के कार्यकाल में एक भी आंतकवादी हमला नहीं हुआ है।
अमित शाह ने कहा, "यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है।"
शाह का राहुल गांधी पर तंज
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, 'इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे। उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे। लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया'
इसके बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष के हमलों का जवाब दे रहे हैं। अमित शाह ने सदन में कहा, "वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े। मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद एवं भ्रष्टाचार को खत्म किया। यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है।"
अमित शाह का विपक्ष पर तंज
Created On :   9 Aug 2023 4:53 PM IST