राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे, बीजेपी के इस चेहरे पर जनता जता रही है विश्वास

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे, बीजेपी के इस चेहरे पर जनता जता रही है विश्वास
  • कांग्रेस-बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कसी अपनी कमर
  • वसुंधरा से बहुत आगे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव, इस साल के अंत में होने वाले हैं। जिसको देखते हुए बीजेपी-कांग्रेस अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि अपने विरोधियों को चुनावी रण में पटखनी दी जा सके। कांग्रेस एक बार फिर चुनाव जीतने के लक्ष्य से मैदान में उतरेगी। वहीं भाजपा पांच साल विपक्ष में बैठने के बाद सत्ता में आने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है। इसी बीच एक सर्वे आया है। जिसमें बीजेपी के फेस को लेकर किया गया है। दरअसल, यह सर्वे भाजपा को लेकर किया गया है कि बीजेपी को किस चेहरे को लेकर विधानसभा में जाना चाहिए ताकि उसे ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। जिसमें काफी चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं।

आपको बता दें कि, यह सर्वे एबीपी न्यूज और सी वोटर ने साझा किया है। जिसमें वो राजस्थान की जनता के नब्ज जाने के लिए उनके बीच एक सवाल ले गए थे। जिसमें प्रदेश की जनता ने काफी चौंकाने वाले जवाब दिए हैं जो बीजेपी के लिए राहत की खबर हो सकती है। दरअसल, सी वोटर ने राजस्थान के लोगों से सवाल पूछा कि बीजेपी को इस बार विधानसभा चुनाव में किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए? जिसका जवाब चौंकाने वाले रहे हैं। सर्वे के मुताबिक, जिन लोगों से ये सवाल किए गए उनमें से 51 फीसदी लोगों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि वो बेहद ही लोकप्रिय हैं। वहीं 26 फीसदी लोगों का मानना है कि स्थानीय नेता और पूर्व सीएम वसुधंरा राजे के फेस पर चुनाव लड़ना चाहिए। जबकि 23 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मामले पर बोलना मुनासिब नहीं समझा या यूं कहें उन्हें पता नहीं।

सवाल- बीजेपी को किसके चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहिए, पीएम मोदी या वसुंधरा राजे?

  • पीएम मोदी -51 फीसदी
  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे-26 फीसदी
  • पता नहीं-23 फीसदी

आधिकारिक एलान होगा?

आपको बता दें कि, बीजेपी ने अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है कि वो किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन हाल ही में पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर दौरे पर गए हुए थे। जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था। उसी दौरान वसुंधरा राजे के नाम का हिंट दिया था। इसलिए ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि शायद इस बार भी बीजेपी वसुंधरा राजे के नाम और सीएम फेस पर चुनाव लड़े। बीजेपी इस बार राजस्थान का किला फतह करने के लिए पूरी दमखम दिखा रही है क्योंकि करीब पांच महीने विधानसभा चुनाव के बाद अगले साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी को बखूबी पता है कि अगर इसमें बेहतर कर लेते हैं तो लोकसभा में जीतना करीब-करीब आसान हो जाएगा।

Created On :   13 Jun 2023 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story