Shashi Tharoor On Rahul Gandhi: कांग्रेस से नाराज दिखे शशि थरूर, राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, पूछा क्या है पार्टी में उनकी भूमिका?

कांग्रेस से नाराज दिखे शशि थरूर, राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना, पूछा क्या है पार्टी में उनकी भूमिका?
  • कांग्रेस पार्टी से नाराज हुए शशि थरूर
  • राहुल गांधी से हुई थी थरूर की मुलाकात
  • राहुल गांधी से पूछी अपनी भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर और कांग्रेस पार्टी के बीच मामला गर्माया हुआ है। हाल ही में दिल्ली में राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हुई थी, लेकिन उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अब थरूर को लेकर किसी भी तरह की नरमी दिखाने के मूड में नहीं नजर आ रही है। शशि थरूर ने राहुल गांधी से अपनी भूमिका को स्पष्ट करने को लेकर मांग की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि, पार्टी में उनको किनारे किया जा रहा है। लेकिन इस बैठक में राहुल गांधी की तरफ से किसी भी तरह का ठोस आश्वासन नहीं दिया है। जिसके बाद से ही शशि थरूर काफी ज्यादा असंतुष्ट नजर आ रहे हैं।

थरूर के क्या कहा अपने बयान में?

एआईसीसी शशि थरूर के बयानों से और लेखों से काफी ज्यादा नाराज नजर आ रही है। पीएम की अमेरिका यात्रा और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात को लेकर भी शशि थरूर के विचार पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग थे। इसके अलावा भी केरल की एलडीएफ सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा करने वाले लेख से भी केरल कांग्रेस काफी ज्यादा नाराज नजर आ रही है।

संसद में भी होते हैं नजरअंदाज

शशि थरूर इस बात से भी बिल्कुल खुश नहीं हैं कि, उनको सांसद में भी बड़े मुद्दों पर बोलने का अवसर नहीं मिलता है। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि वो पार्टी का नेतृत्व को संभालने की भी क्षमता रखते हैं लेकिन फिर भी उनको किसी भी तरह की कोई जिम्मेदारी नहीं दी जा रही है।

नहीं मिल पाया सही जवाब

शशि थरूर ये भी जानना चाहते हैं कि क्या पार्टी चाहती है कि वो राज्य की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करें, लेकिन राहुल गांधी ने इस पर किसी भी तरह का सही जवाब नहीं दिया है। कांग्रेस के अंदर परंपरा जारी रही है कि चुनाव से पहले सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाता है, जिससे उनको कोई भी स्पष्ट दिशा नहीं मिली है।

Created On :   22 Feb 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story