Shashi Tharoor News: शशि थरूर की कांग्रेस से अनबन जारी, कहा- 'कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं है तो...'

- शशि थरूर की कांग्रेस के साथ अनबन जारी
- शशि थरूर का वापस से बयान आया सामने
- आने वाले चुनावों को लेकर शशि थरूर ने रखी अपनी राय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अपने कई सारे नेताओं को खोती हुई नजर आई है। एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी परेशानी में पड़ सकती है। इस बार कांग्रेस हाईकमान को केरल से परेशानी उठानी पड़ सकती है। पार्टी सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से बयान दिया है, जिससे ये साफ हो रहा है कि अब वो पार्टी से परेशान आ चुके हैं। तिरुवनंतपुरम से चार बार बने कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि, अगर कांग्रेस को उनकी जरूरत नहीं है तो उनके पास काम करने के लिए और भी कई ऑप्शंस हैं।
शशि थरूर ने क्या कहा?
शशि थरूर ने एक मलयाली पोडकास्ट शो में बातचीत के समय कहा है कि, उनके पास और भी कई सारे काम हैं करने को। शशि थरूर ने साल 2026 में आने वाले केरल विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए कहा है कि, कई ऑर्गनाइजेशन की तरफ से किए गए सर्वे में ये साफ हुआ है कि केरल के नेतृत्व संभालने के लिए मैं दूसरों से कहीं ज्यादा आगे हूं। अगर कांग्रेस पार्टी मेरा इस्तेमाल करना चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। अगर उन्हें मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास करने के लिए और भी काम हैं। आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास कोई और काम नहीं है। मेरे पास किताबें, भाषण के लिए दुनिया भर से इंविटेशन है।
किसके कहने पर आए थे राजनीति में वापस?
शशि थरूर ने आगे कहा कि, वो सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और केरल कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला के साथ कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के कहने पर ही वे संयुक्त राष्ट्र संघ में अपना कार्यकाल पूरा करके अमेरिका की अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर राजनीति में आए थे।
इस पार्टी को ध्यान दिलाया है- शशि थरूर
शशि थरूर ने कहा कि, ये मेरी जिम्मेदारी नहीं है, लेकिन मैंने इस तरफ पार्टी को ध्यान दिलाया है। साथ ही कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी लगता है कि केरल कांग्रेस में लीडर की कमी है। यहां तक कि यूडीएफ में कांग्रेस के सहयोगी भी मुझसे ये कह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा की जीत पर कहा कि, तिरुवनंतपुरम में मेरी अपील पार्टी की तुलना में कहीं ज्यादा है। लोगों को मेरा बात करना और व्यवहार काफी ज्यादा पसंद है। यहां तक कि जो कांग्रेस को पसंद नहीं करता है वो भी मुझे वोट देता है और साल 2026 में इस तरह ही अपने वोटर्स को साथ में रखना है।
Created On :   23 Feb 2025 4:37 PM IST