Delhi Politics: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने डिप्टी सीएम के पद का जिक्र कर विधायक परवेश वर्मा पर कसा तंज, कहा- दिल्ली में हुआ खेला

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने डिप्टी सीएम के पद का जिक्र कर विधायक परवेश वर्मा पर कसा तंज, कहा- दिल्ली में हुआ खेला
  • सौरभ भारद्वाज ने परवेश वर्मा पर कसा तंज
  • डिप्टी सीएम न बनने पर विधायक को घेरा
  • शेयर किया एक्स पोस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 20 फरवरी को नई सरकार बनी। भारतीय जनता पार्टी नेता रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली। उनके अवाला कुल 6 विधायकों ने मंत्री पद के लिए शपथ ली। इसमें नई दिल्ली से भाजपा एमएलए परवेश वर्मा समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। परवेश वर्मा बीडब्लूडी मंत्री बनाए गए हैं। हालांकि, उस दौरान यह भी खबर खूब आ रही थी कि परवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिल्ली में कोई डिप्टी सीएम नहीं है। अब इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने परवेश वर्मा को घेरा है। 'उन्होंने कहा कि दिल्ली में तो देखो खेला हो गया।'

यह भी पढ़े -दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चिनेल हेनरी ने रचा इतिहास, बन गई संयुक्त रूप से टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाली खिलाड़ी

'खेला हो गया'

आम आदमी पार्टी के नेता भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में तो खेला हो गया। हमारे दिल्ली देहात के भाई प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को तो डिप्टी सीएम भी नहीं बनाया। मुझे अच्छे से याद है कि जिस दिन सीएम और मंत्रियों के नाम की घोषणा होने थी उस दिन ऐसी खबर चल रही थी कि प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है और कभी यह खबर नहीं आई कि ऐसा नहीं हुआ है। वहीं अब अचानक से बिलकुल प्यार से इस खबर को अखबारों में डाल दिया गया है कि प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम नहीं बल्कि पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की राजनीति बड़ी दिलचस्प है। जाट होना आपके लिए पॉलिटिकली फायदेमंद था लेकिन कहीं इसी वजह से प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनते-बनते रह नहीं गए। कहा जाता है कि हरियाणा के अंदर 36 बिरादरियां है तो वहां का जो ध्रुवीकरण था वो एक बनाम 35 था। उन्होंने यही ध्रुवीकरण यहां इस्तेमाल किया जाट बनाम नॉन जाट। जब हरियाणा के जाट बेटियां अपने इज्जत पर हाथ डालने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए जंतर-मंतर पर बैठीं और ओलंपियन लड़कियों के साथ पुलिस ने काफी बदतमीजी की।

Created On :   23 Feb 2025 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story