संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे लखनऊ, कई विषयों पर करेंगे मंथन
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंच गए हैं।
- अवध प्रांत में संघ के विस्तार के साथ ही राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दों पर करेंगे मंथन
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ पहुंच गए हैं। इस दौरान वह अवध प्रांत में संघ के विस्तार के साथ ही राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दों पर मंथन करेंगे। संघ के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भागवत राजधानी के संघ कार्यालय भारतीय भवन और निराला नगर स्थित शिशु मंदिर में अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
संघ प्रमुख का लोकसभा चुनाव से पहले यह प्रवास काफी अहम माना जा रहा है। संघ प्रमुख अपने इस प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके कामकाज की समीक्षा तो करेंगे ही साथ ही वह भावी योजना भी तैयार करेंगे। संघ शताब्दी वर्ष को लेकर गांव-गांव तक संघ के विचारों को ले जाने की योजना बनाई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इन बैठकों के जरिये सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने के साथ संघ की कोशिश उप्र की राजनीतिक नब्ज टटोलने की भी होगी।
80 लोकसभा सीटों वाला उप्र भाजपा के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। अपने प्रवास के दौरान भागवत अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और समाज के अन्य बौद्धिक वर्ग के साथ बैठक करने की संभावना है। संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख डाक्टर अशोक दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत अपने वार्षिक प्रवास के क्रम में 22 से लेकर 25 सितंबर तक लखनऊ (अवध प्रांत) में रहेंगे। इस प्रवास के दौरान वह संगठनात्मक कार्यों के विस्तार एवं दृढ़ीकरण की समीक्षा, विभिन्न श्रेणी व गतिविधियों पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, ग्राम विकास, गौसेवा,धर्म जागरण से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 Sept 2023 6:42 PM IST