बिहार भाजपा के सम्राट कार्यसमिति की बैठक के बाद बनाएंगे अपनी टीम
- बिहार भाजपा और बैठक
- सम्राट की तैयारी
- 20 मई को प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक
चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली कार्यसमिति की बैठक है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कार्यसमिति की बैठक के बाद इसी महीने प्रदेश समिति के गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
भाजपा के एक नेता का कहना है कि बिहार भाजपा में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष के 13 पद हैं, प्रदेश महामंत्री के 5 पद हैं, जिसने एक पद संगठन महामंत्री का भी है। इसके अलावा कुल 13 प्रदेश मंत्री का नाम भी तय होना हैं। इसके अलावा संगठन में एक कोषाध्यक्ष होंगे और मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता भी बनाए जाने हैं। कहा जा रहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कारण प्रदेश समिति की घोषणा नहीं की जा सकी थी।
इधर, भाजपा के प्रवक्ता संतोष पाठक कहते हैं कि कार्य समिति में कोई प्रस्ताव पास किया जाए इसकी संभावना कम है। इस समिति में प्रदेश प्रभारी के अलावा समिति के सदस्य भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रम होने हैं। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तमाम नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रदेश समिति के गठन की प्रक्रिया को प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से पूरा किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी संकेत दिए थे कि कर्नाटक चुनाव के बाद कभी भी प्रदेश समिति के गठन को मंजूरी दे दी जाएगी संभवत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 May 2023 6:16 PM IST