Saif Ali Khan attack case: 'भविष्य में नहीं होने देंगे ऐसी घटना..', सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

भविष्य में नहीं होने देंगे ऐसी घटना.., सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
  • सैफ अली खान पर हमले पर एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया
  • घटना को दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया
  • सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए ठोस कदम उठा रही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया है। उन्होंने घटना को दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कलाकारों पर इस तरह का हमला बिल्कुल गलत है और यह समाज के लिए चिंताजनक संकेत है।

मीडिया से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि कलाकारों पर इस तरह के हमले कभी भी स्वीकार्य नहीं हो सकते। यह घटना पूरी तरह से गलत है। हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह चोरी करने के मकसद से एक्टर के घर में घुसा था।

भविष्य नहीं होगा ऐसी घटनाओं का दोहराव

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए अपनी जिम्मेदारी पूरी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में इस तरह की कोई घटना नहीं होने दी जाएगी।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

डिप्टी सीएम शिंदे द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है, वहीं मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने इससे उलट बयान दिया। उन्होंने मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की बात से इनकार किया। ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी का सुराग जुटाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जांच की जा रही है और आरोपियों तक पहुंचने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

बता दें कि गुरवार तड़के चोरी के इरादे से एक चोर सैफ अली खान के घर में घुस आया था। इस दौरान उसने एक्टर पर धारदार हथियार से हमला किया था, जिसमें एक्टर बुरी तरह घायल हो गए थे। जिसके तुरंत बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। अभिनेता के स्वास्थ्य को लेकर उनकी टीम की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि वह अब खतरे से बाहर हैं।

Created On :   17 Jan 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story