आएसएस का समर्थन: योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान को सरकार्यवाह होसबोले ने ठहराया सही! बोले - हिंदू समाज एकता में जरूरी
- योगी आदित्यनाथ के कटेंगे तो बटेंगे बयान पर गरमाई सियासत
- संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया समर्थन
- संघ और बीजेपी के बीच तनातनी की खबरों को नकारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर देश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस ने उनके इस बयान का समर्थन किया है। यूपी के मथुरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, 'हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगी तो आजकल की भाषा में 'बंटेंगे तो कटेंगे' हो सकता है।'
हिंदू समाज की एकता जरूरी
दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, 'समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए है। वह सबको सुख प्रदान करेगी। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं। आगाह करना जरूरी है।'
संघ और भाजपा में खींचतान के सवाल पर होसबोले ने कहा, 'हम सार्वजनिक संगठन हैं। हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं। हम भाजपा, कांग्रेस, उद्योगपति सभी लोगों से मिलते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में नफरत न हो।'
अपनी रक्षा करे हिंदू समाज
होसबोले ने आगे कहा, 'कई जगहों से धर्मांतरण के मामले आ रहे हैं। दुर्गा पूजा और गणेश विसर्जन के समय हमले भी हुए हैं। हिंदू समाज अपनी रक्षा करे और संगठित होकर रहे।'
केरल के वायनाड में इस साल हुई लैंडस्लाइड पर संघ सरकार्यवाह ने कहा, 'एक हजार स्वयंसेवक सेवा के लिए उतरे। हिंदू-मुस्लिम सबकी समान रूप से सहायता की गई। मुस्लिम लोगों की मृत्यु हुई तो उनकी मान्यताओं के मुताबिक स्वयंसेवकों ने उनका अंतिम संस्कार किया।'
क्या कहा था योगी ने?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अगस्त में आगरा में कहा था, 'राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए...बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।'
Created On :   26 Oct 2024 10:02 PM IST