बिहार पॉलिटिक्स: नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज, RJD नेता को सोच-समझकर बयानबाजी करने की दी नसीहत

नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का तेजस्वी यादव पर तंज, RJD नेता को सोच-समझकर बयानबाजी करने की दी नसीहत
  • बिहार में जेडीयू और आरजेडी में तीखी नोंकझोंक
  • नीतीश सरकार के मंत्री ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
  • आरजेडी नेता को सोच-समझकर बयान देने की दी हिदायत

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। रोहतास के करगहर के कुसही गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान नालंदा विधायक ने कहा, "जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते।"

तेजस्वी यादव पर श्रवण कुमार का हमला

श्रवण कुमार ने आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को किसी भी विषय पर बयान देने से पहले प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए। नालंदा विधायक ने तेजस्वी यादव की ओर से लगाए गए आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि बिहार में "डीके टैक्स" या "सुपर सीएम" जैसी कोई बात नहीं है। श्रवण कुमार ने साफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और तेजस्वी यादव को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।"

नालंदा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार सरकार विकास के मुद्दों पर काम कर रही है, लेकिन विपक्ष सिर्फ झूठे आरोपों के माध्यम से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव खुद जमानत पर हैं और हर महीने ईडी तथा सीबीआई के सामने पेश हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार को बताया बेदाग नेता

इस दौरान श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "पाक-साफ और बेदाग" नेता बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए उन पर आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार का नाम आज भी ईमानदारी और पारदर्शिता के लिए लिया जाता है। ऐसे में उन पर आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है।"

इसके अलावा मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। किसी भी आरोप को प्रमाण के साथ प्रस्तुत करना चाहिए, न कि कोड वर्ड्स का इस्तेमाल करके जनता को भ्रमित करना चाहिए।"

Created On :   17 Jan 2025 5:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story